Disco Dancer 2: रणबीर कपूर VS अल्लू अर्जुन में से कौन बनेगा 'मिथुन'? 'डिस्को डांसर 2' का धमाकेदार ऐलान!
Disco Dancer 2: चार दशक बाद, बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म डिस्को डांसर एक नए अवतार में लौट रही है. कॉपीराइट विवाद में बड़ी जीत के बाद डायरेक्टर सुभाष बी ने सीक्वल की घोषणा कर दी है, और अब सवाल है. रणबीर कपूर या अल्लू अर्जुन में से कौन संभालेगा जिमी की विरासत?
Disco Dancer 2: लगभग दो साल से चल रही कानूनी लड़ाई के बाद फिल्म मेकर सुभाष बी ने अपनी कल्ट क्लासिक डिस्को डांसर के कॉपीराइट विवाद में शेमारू एंटरटेनमेंट के खिलाफ जीत हासिल कर ली है. 12 अगस्त को बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया कि 1982 में मिथुन चक्रवर्ती की इस फिल्म के बौद्धिक संपदा अधिकार हमेशा से सुभाष बी के पास थे. सुभाष के अनुसार, 2011 में उन्होंने केवल सीमित वीडियो और सैटेलाइट अधिकार दिए थे, जबकि रचनात्मक और लेखकीय अधिकार उनके ही रहे.
कानूनी जीत के बाद सुभाष अब सह-निर्माता नितिन कुमार गुप्ता के साथ डिस्को डांसर 2 बनाने की तैयारी में हैं. उनका कहना है कि नई फिल्म भी डांस और संगीत के रंग में सराबोर होगी, और इसका पैमाना पहले से कहीं बड़ा होगा. सुभाष ने खुलासा किया कि वह नए ‘जिमी’ के किरदार के लिए रणबीर कपूर या अल्लू अर्जुन को कास्ट करना पसंद करेंगे, क्योंकि दोनों ही बेहतरीन एक्टर और शानदार डांसर हैं.
43 साल बाद ‘डिस्को डांसर 2’ का ऐलान
फिल्म की पटकथा केवी विजयेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं, जो बाहुबली और आरआरआर जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. सुभाष ने बताया कि उन्होंने मामले के निपटारे से पहले ही कहानी पर काम शुरू कर दिया था. हालांकि वह खुद डायरेक्शन की कमान संभाल सकते हैं, लेकिन आखिरी फैसला फिल्म के मेन एक्टर के चयन के बाद ही होगा.
कहानी में रहेगा सत्ता-विरोधी जोश
गुप्ता के मुताबिक, जहां पहली फिल्म में एक गरीब लड़के की कहानी थी जो एक बिज़नेस टाइकून को चुनौती देता है, वहीं सीक्वल में भी सत्ता-विरोधी भावना बरकरार रहेगी. खास बात यह है कि फिल्म की शूटिंग रूस में की जाएगी, जहां डिस्को डांसर का अब भी विशाल फैनबेस मौजूद है. साथ ही, फिल्म में रूसी बैंड्स और दूसरे अंतरराष्ट्रीय संगीत कलाकारों के साथ मिलकर शानदार साउंडट्रैक तैयार किया जाएगा.
फिल्म मेकर्स का कहना है कि डिस्को डांसर 2 सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि पुराने जिमी की आत्मा को नए जमाने में फिर से जीवित करने की कोशिश होगी. दर्शकों के लिए यह सिर्फ नृत्य और संगीत का उत्सव नहीं, बल्कि भावनाओं और संघर्ष की एक दमदार कहानी भी पेश करेगी.