मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली मुश्किल में! हनुमान जी पर टिप्पणी से मचा बवाल, दर्ज हुआ केस

मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली इन दिनों विवादों में घिर गए हैं. उनकी आने वाली नई फिल्म ‘वाराणसी’ के नाम की घोषणा के दौरान एक छोटी-सी बात ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है. चलिए जानते हैं आखिर किस बात पर इतना बवाल हुआ है.

x
Antima Pal

हैदराबाद: बाहुबली और आरआरआर जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली इन दिनों विवादों में घिर गए हैं. उनकी आने वाली नई फिल्म ‘वाराणसी’ के नाम की घोषणा के दौरान एक छोटी-सी बात ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है. अब उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई है. दरअसल कुछ दिन पहले हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में राजामौली अपनी नई फिल्म ‘वाराणसी’ का भव्य लॉन्च करने वाले थे.

यह कार्यक्रम ‘ग्लोबट्रॉटर’ के नाम से रखा गया था और फैंस को बहुत उम्मीदें थीं. लेकिन तकनीकी खराबी (टेक्निकल ग्लिच) की वजह से कार्यक्रम में देरी होती चली गई. मंच पर बैठे राजामौली काफी देर तक इंतजार करते रहे. आखिरकार जब देरी बहुत ज्यादा हो गई तो वे थोड़े नाराज हो गए और मजाक में कह दिया, “लगता है भगवान भी आज मुझे निराश कर रहे हैं.” बस यही एक वाक्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई लोगों को यह बात बुरी लगी कि राजामौली ने भगवान का नाम लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की.

मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली मुश्किल में! 

कुछ लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान बताया।अब मामला और गंभीर हो गया है. ‘राष्ट्रीय वानर सेना’ नाम की एक संस्था ने इस बयान को लेकर राजामौली के खिलाफ पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. संस्था का कहना है कि भगवान हनुमान को ‘वानर’ रूप में पूजा जाता है और राजामौली का यह बयान हनुमान जी के भक्तों की भावनाओं को चोट पहुंचाता है. उनका दावा है कि इससे लाखों लोगों की धार्मिक आस्था आहत हुई है.

हनुमान जी पर टिप्पणी से मचा बवाल

फिलहाल पुलिस ने शिकायत स्वीकार कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक राजामौली या उनकी टीम की ओर से इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें कि ‘वाराणसी’ राजामौली की अगली महत्वाकांक्षी फिल्म है, जिसमें महेश बाबू मुख्य भूमिका में होंगे.

फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं. लेकिन लॉन्च इवेंट का यह विवाद अब फिल्म की चर्चा में नया मोड़ ले आया है. देखना यह है कि राजामौली इस मामले में क्या जवाब देते हैं और विवाद कहां तक जाता है.