DCP ऑफिस के बाहर डायरेक्टर-एक्टर के बीच हुई हाथापाई, सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाई धूम
Bobby Islam-Manoj Mishra Fight: उड़िया फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर बॉबी इस्लाम और एक्टर मनोज मिश्रा के बीच हाथापाई हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...
Bobby Islam-Manoj Mishra Fight: भुवनेश्वर में डीसीपी ऑफिस के बाहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां उड़िया फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर बॉबी इस्लाम और एक्टर मनोज मिश्रा के बीच हाथापाई हो गई. इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है.
कलाकारों को बदनाम करने का आरोप
डायरेक्टर बॉबी इस्लाम ने 12 नवंबर को कटक शहर में एक्टर मनोज मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि मनोज इंडस्ट्री के कलाकारों और डायरेक्टर को बदनाम कर रहे हैं. इसके अलावा, बॉबी ने यह भी दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली हैं. 20 नवंबर को दर्ज की गई अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर धमकियां दी गईं, जिसमें मनोज मिश्रा का नाम लिया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें किसी तरह का नुकसान होता है, तो इसके लिए मनोज मिश्रा जिम्मेदार होंगे.
मनोज मिश्रा ने भी कराई शिकायत
इस विवाद ने तब और गंभीर मोड़ लिया जब मनोज मिश्रा ने बॉबी इस्लाम के खिलाफ चंद्रशेखरपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई. मनोज ने आरोप लगाया कि बॉबी ने उन पर शारीरिक हमला करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, 'मैं डर के माहौल में था, इसलिए पुलिस वाहन से आया.' मनोज ने यह भी दावा किया कि बॉबी ने उनकी शादी को लेकर अपमानजनक बयान दिए, जो उनके खिलाफ एफआईआर का कारण बना.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें दोनों के बीच हुई हाथापाई को साफ देखा जा सकता है. इस घटना ने न केवल ओडिया फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पूरे मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है.