menu-icon
India Daily

दिलजीत की 'सरदार जी 3' के सारे शोज हाउसफुल, बनी पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म

दिलजीत दोसांझ और हनिया आमिर की इस फिल्म को देखने के लिए पाकिस्तानी सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. फिल्म की सफलता पर दिलजीत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Diljit Dosanjhs Sardarji 3 becomes the highest grossing Indian film in Pakistan

दिलजीत दोसांझ और हनिया आमिर की बहुचर्चित फिल्म ‘सरदार जी 3’ ने 27 जून 2025 को भारत को छोड़कर वैश्विक स्तर पर रिलीज के साथ धमाकेदार शुरुआत की. विवादों के बीच यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ रही है.

पाकिस्तान में ऐतिहासिक कमाई

गल्फ न्यूज के अनुसार, ‘सरदार जी 3’ ने पहले दिन पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जो पंजाबी फिल्मों के लिए नया कीर्तिमान है. शहरों के सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ी और फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली. यह फिल्म अब पाकिस्तान में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बन गई है. पाकिस्तानी सिनेमा के इंस्टाग्राम डेटा के अनुसार, फिल्म ने विश्व स्तर पर प्रीमियर पर 5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. हनिया आमिर ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का आभार जताया.

‘सुल्तान’ का रिकॉर्ड तोड़ा

27 जून को रिलीज हुई ‘सरदार जी 3’ ने सलमान खान की ‘सुल्तान’ को पछाड़कर पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का खिताब हासिल किया. यह उपलब्धि इस फ्रेंचाइजी की वैश्विक लोकप्रियता को दर्शाती है. 2015 में रिलीज हुई पहली ‘सरदार जी’ ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे, और 2016 की ‘सरदार जी 2’ ने 24 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. ‘सरदार जी 3’ इस मजबूत नींव पर आगे बढ़ रही है.

विवाद और भारत में रिलीज पर रोक

पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर की कास्टिंग के कारण फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद से विवादों में रही. विरोध और प्रतिबंध की मांग बढ़ने के बाद निर्माताओं ने भारत में फिल्म रिलीज न करने का फैसला किया. व्हाइट हिल स्टूडियोज के प्रबंध निदेशक गुणबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि भारत में रिलीज न करने से फिल्म की 40% संभावित आय प्रभावित हुई. उन्होंने कहा, “विवाद के कारण हमें भारी वित्तीय नुकसान हुआ.”

पंजाबी सिनेमा में नया कीर्तिमान

‘कैरी ऑन जट्टा’ और ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ की सफलता के बाद ‘सरदार जी 3’ ने विश्व स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा पंजाबी फिल्म ओपनिंग हासिल किया. यह फिल्म वर्ष की सबसे प्रभावशाली पंजाबी फिल्मों में से एक बनने की राह पर है.