Diljit Dosanjh Video: कॉन्सर्ट के बीच में दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा के लिए मांगी दुआ, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो

दिलजीत अपने 'ऑरा एशिया-पैसिफिक टूर' के तहत 28 सितंबर को हांगकांग में परफॉर्म कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्टेज पर राजवीर जवंदा का जिक्र किया, जिन्हें वे अपना 'बेहद प्यारा भाई' और 'शानदार गायक' मानते हैं. दिलजीत ने भावुक होते हुए दर्शकों से अपील की कि वे राजवीर के लिए दुआ करें. उनकी इस अपील ने सभी को भावुक कर दिया.

social media
Antima Pal

Diljit Dosanjh Video: पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने हांगकांग कॉन्सर्ट के दौरान एक भावुक पल शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने कॉन्सर्ट के बीच में रुककर अपने साथी पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग दिलजीत की इस दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं.

दिलजीत अपने 'ऑरा एशिया-पैसिफिक टूर' के तहत 28 सितंबर को हांगकांग में परफॉर्म कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्टेज पर राजवीर जवंदा का जिक्र किया, जिन्हें वे अपना 'बेहद प्यारा भाई' और 'शानदार गायक' मानते हैं. दिलजीत ने भावुक होते हुए दर्शकों से अपील की कि वे राजवीर के लिए दुआ करें. उनकी इस अपील ने सभी को भावुक कर दिया.

कॉन्सर्ट के बीच में दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा के लिए मांगी दुआ

दिलजीत की टीम द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में वे हिंदी में कहते नजर आए, 'प्लीज उनके लिए दुआ करें. दुआ में बहुत असर होता है. वे जल्दी ठीक हो जाएं. वे हमारे बीच वापस आएं, स्टेज पर वापस आएं. वे बहुत ही शानदार गायक हैं, राजवीर वीरा.' उनकी यह बात सुनकर दर्शकों ने तालियों से उनका सपोर्ट किया.

दिलजीत का यह जेस्चर उनकी सादगी और दूसरों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है. फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी इस पहल की जमकर सराहना की. एक फैन ने लिखा, 'दिलजीत का दिल कितना बड़ा है, यह उनके इस कदम से पता चलता है.' एक अन्य ने कहा, 'वे सिर्फ एक सिंगर नहीं, बल्कि एक सच्चे इंसान हैं.'

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो

राजवीर जवंदा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं और उनके फैंस भी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. दिलजीत की इस अपील ने न केवल उनके और राजवीर के बीच की दोस्ती को उजागर किया, बल्कि यह भी दिखाया कि वे अपने साथी कलाकारों की कितनी फिक्र करते हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और फैंस राजवीर के लिए दुआएं मांग रहे हैं.