बादशाह के बाद अब ये सिंगर भी हुआ पाकिस्तानी एक्ट्रेस का फैन! स्टेज पर बुलाकर हसीना के लिए गाया लवर सॉन्ग

दिलजीत दोसांझ को हाल ही में लंदन कॉन्सर्ट के दौरान पाक एक्ट्रेस हनिया आमिर को स्टेज पर बुलाते देखा गया. जिसकी तस्वीरें और वीडियो हर तरफ सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हानिया के स्टेज पर जाते ही फैंस ने दोनों के नाम के जयकारे लगाने शुरू कर दिए और दोनों के ही फैंस खुशी से झूम उठे.

Social Media
Babli Rautela

Diljit Dosanjh-Hania Aamir: सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में लंदन कॉन्सर्ट के दौरान पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर को स्टेज पर आमंत्रित करके एक बार फिर हैरान कर दिया. इस खास पल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं. दिलजीत ने न केवल हनिया को गर्मजोशी से बधाई दी, बल्कि उनके लिए अपना हिट गाना लवर भी गाया. शुरूआत में हनिया स्टेज पर जाने में झिझकती हुई दिखाई दें रहीं हैं. लेकिन दिलजीत के जोर देने पर उन्होंने स्टेज पर जाने से पहले हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया और उन्हें 'सुपरस्टार' कहा. हानिया के स्टेज पर जाते ही फैंस ने दोनों के नाम के जयकारे लगाने शुरू कर दिए.

लंदन से दिलजीत और हानिया के वीडियो

दिलजीत ने जैसे ही अपना प्रदर्शन खत्म किया, हनिया ने उनका धन्यवाद किया. एक वीडियो में, उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "बहुत-बहुत धन्यवाद. हाय लंदन... शुक्रिया बहुत बहुत आपका. हम सभी को अपने साथ रखने और हमारा मनोरंजन करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद." यह कॉन्सर्ट दिलजीत के चल रहे दिल-लुमिनाती टूर का हिस्सा है. वह अक्टूबर 2024 से भारत के 11 शहरों में परफॉर्म करने के लिए भी तैयार हैं. हाल ही में उन्होंने बर्मिंघम में एक शो के दौरान ग्लोबल सिंगर एड शीरन के साथ भी काम किया और अब, उन्होंने लंदन में अपने शो के लिए रैपर बादशाह के साथ मिलकर काम किया है.

हनिया के अलावा, रैपर बादशाह ने भी स्पेशल उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे माहौल और भी रोमांचक हो गया और फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया. तब से सोशल मीडिया दिलजीत और बादशाह के रीयूनियन की तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है.

हनिया और बादशाह की डेटिंग की अफवाहें

बता दें की कुछ समय पहले तक हर तरफ बादशाह और हनिया के डेटिंग की अफवाहें भी आसमान छू रहीं थीं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट करने के बाद रिलेशनशिप की अफवाहों को हवा दी. वे दिसंबर 2023 में दुबई में मिले थे और तब उनकी नाइट आउट की तस्वीर कुछ ही समय में वायरल हो गई थी.

जिस ओर बादशाह ने अफवाहों के बारे में चुप्पी साधे रखी है, वहीं हानिया ने उन पर रिएक्ट करते हुए कहा, "मुझे कभी-कभी लगता है कि मेरी एकमात्र समस्या यह है कि मैं शादीशुदा नहीं हूं. अगर मैं शादीशुदा होती, तो मैं इन अफवाहों से बच जाती."