‘क्या मास्टरपीस है...’, ‘धुरंधर’ ने सोशल मीडिया पर मचाया भौकाल, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख क्या बोलें फैंस

रणवीर सिंह की नई एक्शन स्पाई थ्रिलर धुरंधर रिलीज होते ही ट्विटर पर छा गई. नेटिजन्स ने फिल्म के रॉ एक्शन, देशभक्ति वाले टोन और रणवीर की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर जमकर तारीफ की है, हालांकि कुछ दर्शकों ने हिंसा और केमिस्ट्री की कमी पर निराशा भी जताई.

X
Babli Rautela

रणवीर सिंह की मोस्टअवेटेड एक्शन स्पाई थ्रिलर धुरंधर आज 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई और सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू की बाढ़ आ गई. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं. फिल्म के ट्रेलर और विजुअल्स ने रिलीज से पहले ही दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी थी. पहले दिन के शो के बाद नेटिजन्स ने ट्विटर पर अपने रिव्यू शेयर करना शुरू किया और शुरुआती रिएक्शन फिल्म के पक्ष में नजर आई.

कई दर्शकों ने फिल्म को चार स्टार देते हुए इसे एक हाई एड्रेनालाईन देशभक्ति वाला ड्रामा बताया. एक यूजर ने लिखा धुरंधर एक हाई एड्रेनालाईन देशभक्ति वाला एक्शन ड्रामा है जो पहले फ्रेम से ही जबरदस्त असर डालता है. रणवीर सिंह मेजर मोहित के रूप में अपनी सबसे दमदार परफॉर्मेंस देते हैं. एक्शन रियल और खूबसूरती से कोरियोग्राफ्ड है.

धुरंधर का एक्स रिव्यू

सोशल मीडिया पर रिएक्शन करते हुए लोगों ने एक्स पर अपने रिव्यू शेयर किए हैं. एक यूजर ने साढ़े चार स्टार देते हुए फिल्म को 2025 की बेस्ट फिल्म बताया. उन्होंने लिखा फिल्म रॉनेस, थ्रिल, म्यूजिक और एक्शन के मामले में टॉप पर है और हेटर्स को करारा जवाब देती है.