Dhurandhar Runtime: 'जोधा अकबर' के बाद दूसरी लंबी फिल्म होगी 'धुरंधर'? 17 साल बाद रणवीर सिंह की फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड!
ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की 'जोधा अकबर' 3 घंटे 34 मिनट की थी. यानी पूरे 17 साल बाद दर्शकों को इतनी लंबी फिल्म देखने का मौका मिलने वाला है.'धुरंधर' को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी.
बॉलीवुड के एनर्जी बम रणवीर सिंह की सबसे बड़ी फिल्म 'धुरंधर' दो भागों में बन रही है और इसके पहले पार्ट का रनटाइम सुनकर फैंस हैरान रह गए हैं. जी हां 'धुरंधर पार्ट-1' करीब 3 घंटे 32 मिनट लंबी होने वाली है यानी थिएटर में आपको करीब साढ़े तीन घंटे से ज्यादा की धमाकेदार कहानी देखने को मिलेगी.
अभी तक फिल्म का फाइनल रनटाइम ऑफिशियली घोषित नहीं किया गया है, लेकिन इंडस्ट्री के सूत्र बता रहे हैं कि यह 3 घंटे 30 मिनट के आस-पास ही रहेगा. फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट लेने का काम शुरू हो चुका है. जैसे ही CBFC इसे पास करेगा, सटीक समय सबके सामने आ जाएगा. अगर यह रनटाइम सच साबित हुआ तो 'धुरंधर पार्ट-1' साल 2008 में आई 'जोधा अकबर' के बाद बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म बन जाएगी.
'जोधा अकबर' के बाद दूसरी लंबी फिल्म होगी 'धुरंधर'?
आपको याद होगा कि ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की 'जोधा अकबर' 3 घंटे 34 मिनट की थी. यानी पूरे 17 साल बाद दर्शकों को इतनी लंबी फिल्म देखने का मौका मिलने वाला है.'धुरंधर' को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी. इस फिल्म को लेकर फैंस में भी काफी बज है. अब इसका रनटाइम सुनकर कुछ फैंस तो खुशी से झूम रहे हैं.
17 साल बाद रणवीर सिंह की फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड!
फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. यह एक बड़े स्केल की एक्शन थ्रिलर है, जिसमें देशभक्ति, ड्रामा और जबरदस्त एक्शन सीन्स होंगे. पहले खबर आई थी कि फिल्म 3 घंटे की होगी, लेकिन अब जो नई जानकारी सामने आई है, उसने सबको चौंका दिया है. फैंस पहले से ही उत्साहित हैं कि रणवीर सिंह इतने पावरफुल रोल में कितना धमाल मचाएंगे. यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.