'धुरंधर' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ला दिया तूफान, ओपनिंग डे पर करोड़ों छाप कर रणवीर सिंह की फिल्म ने तोड़े दर्जनभर रिकॉर्ड

फिल्म 'धुरंधर' ने आज, 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में एंट्री लेते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस जासूसी एक्शन थ्रिलर ने सुबह से ही दर्शकों को खींचा और शाम तक कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. 

x
Antima Pal

रणवीर सिंह की लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' ने आज, 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में एंट्री लेते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस जासूसी एक्शन थ्रिलर ने सुबह से ही दर्शकों को खींचा और शाम तक कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. 

सैकनिल्क के अनुसार दिन के 5 बजे तक फिल्म ने भारत में 10.78 करोड़ रुपये (नेट) की कमाई कर ली है. यह आंकड़ा शुरुआती ट्रेंड्स हैं, लेकिन इवनिंग और नाइट शोज में ऑक्यूपेंसी बढ़ने से अनुमान है कि पहला दिन 15-20 करोड़ के बीच बंद होगा. ट्रेड एक्सपर्ट्स तो इसे रणवीर की पोस्ट-पैंडेमिक सबसे बड़ी ओपनिंग बता रहे हैं. 


फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शानदार रही. कुल 9.23 करोड़ गारंटीड (ब्लॉक सीट्स को छोड़कर), जिसमें 2.62 लाख टिकट्स बिक चुके थे. आखिरी 48 घंटों में 301% की जबरदस्त ग्रोथ देखी गई, जो 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली बॉलीवुड फिल्म बना दिया.

सुबह के शोज में 15.49% ऑक्यूपेंसी रही, जो 'सिकंदर' (13.76%) और 'हाउसफुल 5' (13.62%) से बेहतर है. महाराष्ट्र ने सबसे ज्यादा योगदान दिया (3.02 करोड़ एडवांस), उसके बाद दिल्ली (2.98 करोड़) आईमैक्स 2D फॉर्मेट में भी 45 लाख से ज्यादा की कमाई हो चुकी है. यह रणवीर की '83' (12 करोड़) और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (11.1 करोड़) से कहीं आगे है.

RAW एजेंट के रोल में रणवीर सिंह ने फूंकी जान

'धुरंधर' रियल-लाइफ इवेंट्स से प्रेरित है – 1999 के IC-814 हाईजैकिंग और 2001 के पार्लियामेंट अटैक पर बेस्ड. रणवीर एक RAW एजेंट के रोल में जान लगा देते हैं, तो अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन की परफॉर्मेंसेज ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए. 3 घंटे 34 मिनट (214 मिनट) की लंबाई और A-सर्टिफिकेट के बावजूद, रिव्यूज पॉजिटिव हैं. 

बजट 220-250 करोड़ का है, जिसमें मार्केटिंग शामिल है. मेकर्स ने डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को बेच दिए, साथ ही सैटेलाइट और म्यूजिक से आधी रिकवरी की प्लानिंग है. बाकी बॉक्स ऑफिस से आएगी. वीकेंड पर वर्ड ऑफ माउथ से ग्रोथ की उम्मीद, लेकिन अगले हफ्ते 'अवतार: फायर एंड ऐश' से क्लैश होगा. रणवीर की आखिरी हिट 'रॉकी...' के बाद दो साल का सूखा खत्म? तो, क्या 'धुरंधर' रणवीर को फिर से टॉप पर पहुंचा देगी? शाम के आंकड़े इंतजार कराते हैं, लेकिन शुरुआत तो धुंआधार है.