पिता को खोने का दर्द लिए धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे बॉबी देओल, 5 वीडियो में देखें श्रद्धांजलि देने पहुंचा दिग्गज सितारों का हुजूम

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है. 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले 'ही-मैन' की याद में आज गुरुवार को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड के सी-साइड लॉन में खास प्रेयर मीट का आयोजन किया गया.

x
Antima Pal

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है. 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले 'ही-मैन' की याद में आज गुरुवार को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड के सी-साइड लॉन में खास प्रेयर मीट का आयोजन किया गया. शाम 5 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम को देओल परिवार ने 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' नाम दिया है, जो उनकी जिंदगी को जश्न की तरह याद करने का प्रतीक है.

इनवाइट कार्ड पर धर्मेंद्र की मुस्कुराती फोटो लगी है, जो देखते ही आंखें नम कर देती है. प्रेयर मीट में बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे, जो धर्मेंद्र के लंबे सफर को सलाम करने आए.

इसके अलावा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी स्पॉट हुए, जो चुपचाप श्रद्धांजलि देने आए. सनी देओल के बेटे करण ने दादाजी की यादों को ताजा किया. खास बात ये रही कि सिंगर सोनू निगम ने धर्मेंद्र की फिल्मों के यादगार गाने गाए, जैसे 'यमला पगला दीवाना' और 'शोले' के ट्रैक्स, जो माहौल को और इमोशनल बना दिया.

धर्मेंद्र का सफर 60 साल लंबा था, जिसमें 'शोले', 'चंबल की कसम', 'सीता और गीता' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. उनके निधन के बाद सितारे उनके जुहू वाले घर भी पहुंचे थे. फैंस सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.