Weather IMD

'इस्लाम से इतनी नफरत है तो मुस्लिम पति को छोड़ दे', अपने जवाब से टीवी की गोपी बहू ने पाक यूजर्स को कर दिया छलनी

Operation Sindoor: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक पाकिस्तानी यूजर की निंदनीय टिप्पणी का मुंहतोड़ जवाब देकर अपनी देशभक्ति और साहस का परिचय दिया है. यूजर ने देवोलीना को उनके मुस्लिम पति शहनवाज शेख को छोड़ने की सलाह दी थी, जिस पर एक्ट्रेस ने करारा जवाब देते हुए उसका मुंह बंद करवा दिया.

Social Media
Babli Rautela

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव चरम पर है. इस बीच, टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक पाकिस्तानी यूजर की निंदनीय टिप्पणी का मुंहतोड़ जवाब देकर अपनी देशभक्ति और साहस का परिचय दिया है. यूजर ने देवोलीना को उनके मुस्लिम पति शहनवाज शेख को छोड़ने की सलाह दी थी, जिस पर एक्ट्रेस ने करारा जवाब देते हुए उसका मुंह बंद करवा दिया.

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के जवाब में, भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इस गुप्त अभियान में पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया, जिसमें 17 आतंकी मारे गए और 60 घायल हुए. 

पाकिस्तानी यूजर ने देवोलीना पर साधा निशाना

देवोलीना ने X पर भारतीय सेना का समर्थन करते हुए कई पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को पनाह देने का आरोप लगाया. एक पाकिस्तानी यूजर ने देवोलीना को निशाना बनाते हुए X पर लिखा, 'मैं भारतीय निर्माताओं से अनुरोध करता हूं कि @Devoleena_23  को काम दें. ये घर बैठे पागल हो गई है. हर समय नफरत फैलाती है. वह गंदी, गटर मुंह वाली और बेवकूफ है. इस्लाम से इतनी नफरत है तो अपने पति को छोड़ दे.' इस टिप्पणी ने न केवल देवोलीना के निजी जीवन पर हमला किया, बल्कि उनकी देशभक्ति पर भी सवाल उठाए. 

देवोलीना का तीखा जवाब

देवोलीना ने यूजर को करारा जवाब देते हुए लिखा, 'हाहाहा… अब इनको मेरे काम की फिक्र है, जिनका खुद का कोई भरोसा नहीं. जाकर अपना देश और आतंकी कैंप संभाल. 2 दिन में तुम्हारी सेना अंतरराष्ट्रीय फंड्स के लिए भीख मांगने लगी. मेरे पति की चिंता में अपना खून मत जलाओ. जिन आतंकियों को पाल रखा है, उन्हें भारत सरकार के हवाले कर दो. बेचारे मुझसे परेशान हो गए.' यह जवाब न केवल उनकी बेबाकी को दर्शाता है, बल्कि पाकिस्तान की आतंकवाद नीति पर भी कटाक्ष करता है.

देवोलीना ने 14 दिसंबर 2022 को अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की. दंपति ने 18 दिसंबर 2024 को अपने पहले बच्चे, एक बेटे का स्वागत किया. इससे पहले, 2023 में द केरल स्टोरी विवाद के दौरान, देवोलीना ने अपने पति के समर्थन में कहा था कि वह एक 'सच्चे भारतीय मुस्लिम' हैं, जिन्हें फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा.