Deva Movie Review: 'क्या फिल्म है यार...', देवा में शाहिद कपूर की परफॉर्मेंस देख दीवाने हुए फैंस, जानें पहला रिव्यू
रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित यह फिल्म मलयालम हिट मुंबई पुलिस की रीमेक है. अगर आप भी आज फिल्म देवा देखने का प्लान बनाने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की देवा क्रिटिक्स के साथ ऑडियन्स को भी काफी पसंद आ रही है.

Deva Movie Review: आज दुनिया भर में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' रिलीज हो गई है. इस फिल्म में शाहिद एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि पूजा हेगड़े ने पत्रकार का किरदार निभाया है हैं, फिल्म के ट्रेलर ने ही फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया था. अब आखिरकार शाहिद के फैंस को इंतजार खत्म हुआ और एक बार फिर शाहिद ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया.
देवा में शाहिद कपूर की परफॉर्मेंस देख दीवाने हुए फैंस
रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित यह फिल्म मलयालम हिट मुंबई पुलिस की रीमेक है. अगर आप भी आज फिल्म देवा देखने का प्लान बनाने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की देवा क्रिटिक्स के साथ ऑडियन्स को भी काफी पसंद आ रही है. लोग फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं.
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर की एक्टिंग की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा- 'शाहिद कपूर ने एक उग्र और बेकाबू पुलिस अधिकारी के रूप में अपने करियर को डिफाइन करने वाली परफॉर्मेंस दी है, और रोशन एंड्रयूज ने एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर बनाई है! देवा जरूर देखें.' वहीं फिल्म में एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए दूसरे यूजर ने लिखा- 'पूजा का करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस.. उन्होंने सचमुच इस फिल्म के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया.'
Also Read
- Raftaar Marriage: कौन हैं रैपर रफ्तार की दुल्हन मनराज जवंदा? इस सीरीज में मचा चुकीं तहलका
- Deva Box Office Day 1 Prediction: कबीर सिंह से कोसों पीछे रह गई शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा', पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई
- Saif Ali Khan Attack: CCTV ने सुलझा दी पूरी गुत्थी...सैफ अली खान के हमलावर से मिला शरीफुल इस्लाम का चेहरा