भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम हाल ही में एक बड़े विवाद में घसीटा गया, जब अभिनेत्री खुशी मुखर्जी के एक बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. बयान वायरल होने के बाद मामला सिर्फ ऑनलाइन बहस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब कानूनी मोड़ ले चुका है. इस पूरे प्रकरण में मानहानि और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी सामने आए और उन्होंने खुशी मुखर्जी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया. अंसारी का कहना है कि इस तरह के बयानों से न सिर्फ एक खिलाड़ी की छवि प्रभावित होती है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी जाता है. इसी आधार पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और भारी भरकम मानहानि केस दायर करने का फैसला लिया.
पूरा मामला तब सामने आया जब खुशी मुखर्जी ने एक पुराने इंटरव्यू में दावा किया कि सूर्यकुमार यादव उन्हें लगातार मैसेज करते थे. यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और क्रिकेट फैंस के बीच नाराजगी देखने को मिली. कई लोगों ने इसे बिना सबूत का आरोप बताया और खिलाड़ी की छवि खराब करने की कोशिश करार दिया. बयान के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता चला गया.
फैजान अंसारी ने 13 जनवरी को खुशी मुखर्जी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया. उन्होंने गाजीपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपों को झूठा और अपमानजनक बताया. अंसारी का कहना है कि इस तरह के दावे जानबूझकर प्रचार पाने के लिए किए गए, जिससे एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी की प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है.
100 Crore Defamation Case Filed Against Khushi Mukherjee by Faizan Ansari #SuryakumarYadav #khushimukherjee #FaizanAnsari @ABPNews @TV9Bharatvarsh @Bharat24Liv @khaleejtimes @gulf_news @IndiaToday @toisports @drIRAJRAJA pic.twitter.com/VChYAlEVFu
— Faizan Ansari (@FaizanBombay) January 13, 2026
मीडिया से बातचीत में फैजान अंसारी ने साफ कहा कि वह इस मामले को लेकर पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने मांग की कि खुशी मुखर्जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और सख्त कार्रवाई की जाए. अंसारी के अनुसार, ऐसे आरोपों पर कड़ा कानून लागू होना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी सार्वजनिक मंच पर बिना तथ्य के किसी की छवि खराब न कर सके.
विवाद बढ़ने के बाद खुशी मुखर्जी ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि सूर्यकुमार यादव के साथ उनका कभी कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं रहा और बातचीत सामान्य थी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हुआ था, जिससे गलतफहमी और बढ़ी.
यह मामला इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें एक मौजूदा भारतीय कप्तान की प्रतिष्ठा से जुड़ा सवाल है. खेल और मनोरंजन जगत से जुड़े बयान जब सार्वजनिक मंच पर आते हैं, तो उनका असर व्यापक होता है. कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, यह केस भविष्य में सेलेब्रिटीज के बयानों को लेकर एक मिसाल बन सकता है.