Deepika Padukone Daughter Twin: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की बेटी की जुड़वा आई सामने, फोटो देखकर आप भी कहेंगे क्या 'चमत्कार' है?
Deepika Padukone Daughter Twin: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस दिवाली अपनी बेटी दुआ की तस्वीरें शेयर कीं. इंटरनेट पर उनके फैंस को इतना प्यार मिला कि एक डिजिटल क्रिएटर ने दावा किया कि उसकी बच्ची दुआ से बिल्कुल मिलती-जुलती है.
Deepika Padukone Daughter Twin: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ की तस्वीरें दिवाली 2025 के मौके पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं. महीनों के इंतेजार के बाद इस पावर कपल ने अपनी नन्ही बेटी का चेहरा दुनिया के सामने पेश किया है. फैंस और फॉलोअर्स ने पोस्ट पर अपना रिएक्शन शेयर किया है और इसे अब तक का सबसे प्यारा दिवाली गिफ्ट बता रहे हैं.
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर श्रेयशी देबनाथ गुप्ता ने एक हैरान कर देने वाली पोस्ट शेयर की. उन्होंने अपने पति, अपनी बेटी डेजी और दीपिका, रणवीर और दुआ की तस्वीर वाला कोलाज पोस्ट किया और लिखा, 'ये दोनों इतने एक जैसे कैसे दिख सकते हैं? एक पल के लिए तो मुझे सचमुच लगा कि ये मेरी डेजी है! क्या किसी और में भी ये समानता दिखी?' इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. कुछ यूजर्स ने माना कि दोनों बच्चे वाकई में एक जैसे दिखते हैं, जबकि कुछ ने इस तुलना पर आपत्ति जताई.
पोस्ट पर फैंस के मिल-जुले रिएक्शन
जैसे ही पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोग कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन साझा करने के लिए कूद गए. एक यूजर ने लिखा, 'मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ, जब दीपिका और रणवीर ने वो तस्वीरें पोस्ट कीं, तो मुझे पहली बार लगा कि दुआ बिल्कुल ऑरा जैसी लग रही हैं... '
वहीं, एक और यूजर ने कहा, 'नहीं, मुझे नहीं लगता कि दोनों में कोई समानता है. दोनों अपने-अपने तरीके से प्यारी हैं.' कुछ लोगों को यह तुलना बेवजह लगी. एक यूजर ने लिखा, 'लाल रंग और दो चोटी रखने से वे एक जैसे नहीं हो जाते,' जबकि कुछ दूसरों ने कमेंट किया, 'सिर्फ इसलिए कि वे सेलिब्रिटी हैं, अपने बच्चे की तुलना किसी और के बच्चे से क्यों करें? हर बच्चा अपने आप में अनोखा और खूबसूरत होता है.'
दीपिका और रणवीर ने दिवाली पर दिखाई बेटी की झलक
21 अक्टूबर 2025 को दीपिका और रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी दुआ की पहली तस्वीरें साझा कीं. दोनों ने त्यौहारी परिधान पहने थे और दीपिका ने अपने नन्हे हाथों से दुआ की प्यारी मुद्रा में तस्वीर खिंचवाई. रणवीर ने दोनों को गले लगाया और तस्वीरें देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गईं. फैंस ने नई फैमिली के लिए प्यार और शुभकामनाओं की बाढ़ ला दी.
एक बेहद दिल को छू लेने वाली तस्वीर में दीपिका अपनी गोद में दुआ को लिए दिखाई दीं. दुआ की मासूमियत और दोनों के बीच की नन्ही बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया.
और पढ़ें
- हीरोगिरी करना पड़ा भारी, मुंह में दबाकर फोड़ा सुतली बम, धमाके में जबड़े के उड़े चिथड़े, हुआ बुरा हाल
- IND vs AUS: विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट से ले लेंगे संन्यास, एडिलेड में डक पर ऑउट होने के बाद दिया हिंट!
- 'भाजपा को जब तक तोड़ेंगे नहीं तबतक छोड़ेंगे नहीं', डिप्टी सीएम पद पर अपने नाम की घोषणा के बाद बोले मुकेश सहनी