'दे दे प्यार दे 2' ने मचाया धमाल! 11 दिन में हुई 100 करोड़ के पार, अजय देवगन की सबसे बड़ी हिट बनी
फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है. सिर्फ 11 दिनों में यह फिल्म दुनिया भर में 100.22 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. अजय देवगन की इस फिल्म को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
मुंबई: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है. सिर्फ 11 दिनों में यह फिल्म दुनिया भर में 100.22 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. फैंस की भारी तादाद और लगातार हाउसफुल शो ने इसे सुपरहिट बना दिया है.
फिल्म 14 नवंबर को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही थिएटर्स में दर्शकों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. भारत में फिल्म ने अभी तक लगभग 85 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि विदेशों से भी शानदार कलेक्शन आ रहा है. ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि वीकेंड पर यह फिल्म और तेजी से आगे बढ़ेगी. यह फिल्म 2019 में आई सुपरहिट कॉमेडी 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल है.
'दे दे प्यार दे 2' ने मचाया धमाल!
पहली फिल्म में अजय देवगन ने 50 साल के अमीर बिजनेसमैन आशीष का किरदार निभाया था, जो अपनी उम्र से आधी 26 साल की आयेशा (रकुल प्रीत सिंह) से प्यार कर बैठते हैं. इस उम्र के फासले वाले रिश्ते को आशीष की एक्स वाइफ मानू (तबू) और परिवार बिल्कुल पसंद नहीं करता. पहली फिल्म में भरपूर हंसी और इमोशन थे, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
11 दिन में हुई 100 करोड़ के पार
अब 'दे दे प्यार दे 2' में कहानी आगे बढ़ी है. इस बार आशीष और आयशा की शादी हो चुकी है, लेकिन नया ट्विस्ट तब आता है जब आयेशा के पिता (आर माधवन) अपनी बेटी की शादी से खुश नहीं हैं. फिर शुरू होती है ढेर सारी कॉमेडी, ड्रामा और फैमिली इमोशन की रोलर कोस्टर राइड. तबू का किरदार भी इस बार खास है और उनके सीन दर्शकों को सबसे ज्यादा हंसाते हैं.
अजय देवगन की सबसे बड़ी हिट बनी
फिल्म को डायरेक्टर अंशुल शर्मा ने बहुत ही मजेदार तरीके से बनाया है. डायलॉग्स इतने जबरदस्त हैं कि थिएटर में हर पांच मिनट पर तालियां और सीटियां बज रही हैं. अजय देवगन का कूल अंदाज, रकुल प्रीत की क्यूटनेस और आर माधवन की सीरियस-फनी एक्टिंग ने फिल्म को चार चांद लगा दिए हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस लिख रहे हैं- 'अजय सर की सबसे मजेदार फिल्म', 'फैमिली के साथ देखने लायक', 'पूरा पैसा वसूल' कई लोग तो दो-दो बार थिएटर जा चुके हैं. 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद अब सबकी नजर इस बात पर है कि फिल्म लाइफटाइम कितने सौ करोड़ पार करेगी. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फिल्म आसानी से 150 करोड़ तक पहुंच सकती है.