SIR IMD AQI

Coolie Box Office Collection Day 1: लीक होने के बाद भी रजनीकांत की कूली का दबदबा, वॉर 2 को इतने करोड़ ने चटाई धूल

Coolie Box Office Collection Day 1: सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्टअवेटेड फिल्म कुली बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर चुकी है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन सभी भाषाओं में मिलाकर लगभग ₹65 करोड़ नेट कमाए है. हालांकि हिंदी बेल्ट में वॉर 2 को बढ़त मिली, लेकिन ऑल इंडिया ग्रॉस में कुली आगे रही.

Social Media
Babli Rautela

Coolie Box Office Collection Day 1: सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्टअवेटेड फिल्म कुली, डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर चुकी है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन सभी भाषाओं में मिलाकर लगभग ₹65 करोड़ नेट कमाए है. यह हाल के महीनों में किसी भी भारतीय फिल्म का सबसे बड़ा ओपनिंग डे कलेक्शन माना जा रहा है.

सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, तमिल में पहले दिन फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. तेलुगु में 92.10%, कन्नड़ में 71.37% और हिंदी में 35.66% की ऑक्युपेंसी दर्ज की गई. दक्षिण भारत के अधिकांश थिएटर हाउसफुल रहे, खासकर रजनीकांत के विशाल फैनबेस के चलते.

कुली ने वॉर 2 को दी कांटे की टक्कर

कुली की रिलीज के दिन ही ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 भी सिनेमाघरों में उतरी, जिसने ₹52 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया. हालांकि हिंदी बेल्ट में वॉर 2 को बढ़त मिली, लेकिन ऑल इंडिया ग्रॉस में कुली आगे रही.

फिल्म की रिलीज टाइमिंग बेहद रणनीतिक रही. स्वतंत्रता दिवस, उसके बाद शनिवार को जन्माष्टमी और रविवार की छुट्टी—यह लंबा वीकेंड कुली के कलेक्शन को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि दूसरे दिन के आंकड़े पहले दिन से ज्यादा हो सकते हैं.

फिल्म को फैंस का रिएक्शन

फैंस ने रजनीकांत की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और लोकेश कनगराज के स्टाइलिश डायरेक्शन की जमकर तारीफ की, वहीं कुछ समीक्षकों ने फिल्म की गति और ओवर-द-टॉप एक्शन सीक्वेंस पर सवाल उठाए. नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन, सत्यराज और उपेंद्र जैसे सितारों से सजी इस मल्टी-स्टारर फिल्म ने ऑल इंडिया अपील को और मजबूत किया.

आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुली और वॉर 2 के बीच यह मुकाबला और दिलचस्प होने वाला है. अगर शुरुआती रफ्तार कायम रही, तो कुली रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल हो सकती है.