तीन बार समन भेजे जाने के बाद आखिरकार पुलिस के सामने पेश हुए समय रैना, सामने आई वीडियो में इस हाल में दिखे कॉमेडियन

पॉपुलर शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर हुए विवाद के बाद सोमवार को कॉमेडियन समय रैना महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों के सामने पेश हुए. तीन बार समन भेजे जाने के बाद समय साइबर क्राइम के दफ्तर पहुंच गए हैं. सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि समय रैना कोर्ट के अंदर जा रहे हैं.

social media
Antima Pal

Indias Got Latent Row: पॉपुलर शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर हुए विवाद के बाद सोमवार को कॉमेडियन समय रैना महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों के सामने पेश हुए. तीन बार समन भेजे जाने के बाद समय साइबर क्राइम के दफ्तर पहुंच गए हैं. सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि समय रैना कोर्ट के अंदर जा रहे हैं.

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि यह सब तब शुरू हुआ जब यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने समय के इंडियाज गॉट लैटेंट में गेस्ट के रूप में आने के दौरान एक कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल किया. उन्होंने कंटेस्टेंट से पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?"