Bharti Singh Pregnancy: ढाई महीने तक भारती सिंह को खुद अपनी प्रेग्नेंसी की नहीं लगी कानोंकान खबर, फिर यूं पता चली गुड न्यूज
भारती सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी. भारती ने हाल ही में सोशल मीडिया और अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस को बताया कि वह जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इस खबर ने उनके चाहने वालों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारती को खुद ढाई महीने तक अपनी प्रेग्नेंसी का पता नहीं चला?
Bharti Singh Pregnancy: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी. भारती ने हाल ही में सोशल मीडिया और अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस को बताया कि वह जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इस खबर ने उनके चाहने वालों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारती को खुद ढाई महीने तक अपनी प्रेग्नेंसी का पता नहीं चला? जी हां यह बात उन्होंने एक ताजा इंटरव्यू में खुलकर शेयर की.
भारती ने एक इंटरव्यू में हंसते हुए बताया कि उनके वजन की वजह से उन्हें प्रेग्नेंसी का अंदाजा ही नहीं हुआ. वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में मस्त थीं. शूटिंग के लिए सेट पर जाना, खाना-पीना, घर के काम निपटाना और 'डांस दीवाने' के स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देना, सब कुछ नॉर्मल चल रहा था. भारती ने कहा, 'मैं ढाई महीने तक बिल्कुल अनजान थी. मोटापे की वजह से कुछ समझ नहीं आया. मैं सेट पर दौड़ रही थी, नाच रही थी, सब कुछ वैसा ही था. फिर एक दिन सोचा, चलो टेस्ट कर लेते हैं.'
जब भारती ने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया, तो वह हैरान रह गईं. टेस्ट किट पर दो लाइनें देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. उन्होंने तुरंत अपने पति हर्ष लिम्बाचिया को यह खुशखबरी सुनाई. भारती ने बताया, 'यह हमारे लिए एक सरप्राइज था. हमने तो दूसरा बच्चा इतनी जल्दी प्लान भी नहीं किया था, लेकिन यह खुशी अनमोल है.'
सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे ढेर सारी बधाइयां
बता दें कि भारती और हर्ष पहले से ही एक बेटे गोला के माता-पिता हैं और अब वह अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने को तैयार हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. भारती की इस मजेदार और दिलचस्प कहानी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न सिर्फ कॉमेडी में, बल्कि जिंदगी को हंसकर जीने में भी माहिर हैं.
और पढ़ें
- Shilpa Shetty News: मुंबई पुलिस की रडार पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी! 60 करोड़ फ्रॉड मामले में चली 4.30 घंटे लंबी पूछताछ
- Abhijeet Sawant Birthday: इंडियन आइडल से स्टार बने अभिजीत सावंत आज मना रहे अपना बर्थडे, जानें इनके जीवन की अनसुनी कहानियां
- Sharad Kelkar Birthday: एक्टिंग ही नहीं इनकी आवाज की भी है दुनिया कायल, जानें किन फिल्मों किया है वॉइस ओवर