चुलबुल पांडे की धांसू वापसी! 'दबंग 4' की तैयारी जोरों पर, सलमान खान खुद संभालेंगे डायरेक्शन?
'दबंग 4' की तैयारी जोरों पर चल रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार सलमान खान इस फिल्म का डायरेक्शन अपने हाथों में लेने वाले हैं. जी हां अरबाज खान ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि 'दबंग 4' पर काम चल रहा है.
मुबंई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है. इकॉनिक फ्रैंचाइजी 'दबंग' का चौथा भाग आखिरकार ट्रैक पर आ गया है. प्रोड्यूसर अरबाज खान ने हाल ही में कन्फर्म किया कि 'दबंग 4' पर काम चल रहा है और अब रिपोर्ट्स में ये भी खुलासा हुआ है कि सलमान खुद डायरेक्टर की कुर्सी संभाल सकते हैं. जी हां चुलबुल पांडे का ये नया अवतार न सिर्फ स्क्रीन पर धमाल मचाएगा, बल्कि कैमरे के पीछे भी कमाल करेगा.
अरबाज ने एक इंटरव्यू में कहा- 'हम 'दबंग 4' पर काम कर रहे हैं. जल्दबाजी नहीं है, लेकिन सलमान और हम मिलकर इसे फाइनल करेंगे. ये जरूर बनेगी और जब बनेगी तो देखने लायक होगी.' ये बातें सुनते ही फैंस एक्साइटेड हो गए. 2019 में रिलीज हुए 'दबंग 3' के बाद से फैंस चुलबुल की वापसी का इंतजार कर रहे थे. अब ये न्यूज आते ही सोशल मीडिया पर #Dabangg4 ट्रेंड करने लगा.
चुलबुल पांडे की धांसू वापसी! 'दबंग 4' की तैयारी जोरों पर
एक फैन ने लिखा- "चुलबुल पांडे रिटर्न्स! सलमान डायरेक्टर? ये तो ब्लॉकबस्टर पक्की!" लेकिन इस खुशी के बीच एक पुराना विवाद फिर सुर्खियों में आ गया. 'दबंग' के पहले पार्ट के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने हाल ही में सलमान पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सलमान सेट पर असुरक्षित महसूस करते थे और अरबाज का रोल कटवा दिया. यहां तक कि ये भी दावा किया कि सलमान और अरबाज के बीच सेट पर भारी झगड़ा हुआ और सलमान 'अरबाज से नफरत' करते हैं.
अभिनव ने कहा, "सलमान ने मेरी क्रिएटिविटी पर दखल दिया." सलमान ने इन आरोपों पर चुप्पी साधी है, लेकिन रिपोर्ट्स कह रही हैं कि इसी वजह से 'दबंग 4' में अभिनव की वापसी मुश्किल है. अब सवाल ये है कि अगर सलमान डायरेक्ट करेंगे, तो फिल्म का क्या होगा? रिपोर्ट्स के मुताबिक शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है. 'दबंग' सीरीज ने अब तक 800 करोड़ से ज्यादा कमाई की है.