नुसरत भरुचा को नहीं मिल रहा मनपसंद का काम? एक्ट्रेस का छलका स्ट्रगल पर दर्द, बोलीं- 'स्टार किड्स को मौके मिलते हैं...'

नुसरत भरुचा ने हिट फिल्में देने के बावजूद फिल्म ऑफर नहीं मिलने के अपने संघर्ष का खुलासा किया. न्होंने कहा 'वो उन दरवाजे पे खटखट सकते हैं जहां का मुझे पता भी नहीं पता शायद.'

social media
Antima Pal

Chhorii 2 Actress Nushrat Bharucha: हाल ही में 'छोरी 2' में नजर आईं अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने 'प्यार का पंचनामा 2' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी दो हिट फिल्में देने के बावजूद फिल्मों के ऑफर न मिलने के अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सोनाक्षी सिन्हा और श्रद्धा कपूर जिन्होंने 'दबंग' और 'तीन पत्ती' से एक ही साल में अपनी शुरुआत की ने अपने करियर में लगातार तरक्की देखी है, लेकिन इंडस्ट्री में उनका अपना सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है.

नुसरत भरुचा को नहीं मिल रहा मनपसंद का काम?

एक पॉडकास्ट में अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि सोनाक्षी और श्रद्धा के पास एक फायदा है क्योंकि वे उनसे ज़्यादा फिल्म इंडस्ट्री और लोगों को जानती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि 'अगर वे नहीं, तो उनके माता-पिता ऐसा करते हैं या कोई न कोई संबंध जानते हैं. तो होता क्या है, वो उन जगह पे पहुंच जाते हैं जहां मैं पहुंच नहीं पाती. वो उन दरवाजों पर खटखट सकते हैं जहां का मुझे पता भी नहीं पता शायद, ये बहुत नॉर्मल समस्या है, लेकिन ये असली है.'

उन्होंने आगे कहा 'जब मैंने 'प्यार का पंचनामा' किया, तो मैं एक निर्देशक को मैसेज करना चाहती थी, जिसके साथ मैं वाकई काम करना चाहती थी, नंबर कहां से लाऊं? मैं उस व्यक्ति से कैसे मिलूं? उस वक्त मैंने निर्देशक कबीर खान को मैसेज किया, यह सोचकर कि क्या पता वो रिप्लाई करेंगे या नहीं. उन्होंने जवाब दिया 'और उसने मेरा महीना बना दिया.' उन्होंने कहा 'मिलने आजाओ, मैं बहुत खुश थी.'

एक्ट्रेस का छलका स्ट्रगल पर दर्द

एक्ट्रेस ने माना कि बाहरी लोगों के लिए फिल्म निर्माता का नंबर पाना या उनसे मिलना भी बहुत मुश्किल होता है. हालांकि वह स्टार किड्स को 'नेपो किड्स' कहने से बचती हैं, लेकिन यह स्वीकार करती हैं कि उन्हें भी अपने संघर्षों और दबावों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा 'उनको अवसर और रास्ते मिल जाते हैं, जो हमको नहीं मिलते.'