कभी हटाया था अपना सरनेम, खुद किस जाति के हैं अनुराग कश्यप?


Antima Pal
21 Apr 2025

बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं फिल्ममेकर

    अनुराग कश्यप अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं.

बाह्मण समुदाय पर किया था विवादित कमेंट

    हाल ही में फिल्ममेकर ने बाह्मण समुदाय पर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया था.

अपने बयान को लेकर फंसे फिल्ममेकर

    इसके बाद से ही अनुराग कश्यप को लेकर हर जगह आलोचना हो रही है.

कई जगहों पर पुलिस में शिकायत दर्ज

    इतना ही नहीं उनके खिलाफ कई जगहों पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

खुद किस जाति के हैं अनुराग कश्यप?

    इन सबके बीच चलिए जानते हैं कि अनुराग कश्यप खुद किस जाति के हैं.

क्यों हटा दिया था सरनेम?

    इसके अलावा अनुराग कश्यप ने अपना सरनेम क्यों हटा दिया था.

कायस्थ परिवार से है नाता

    बता दें कि अनुराग कश्यप कायस्थ परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

'सिंह' हटाकर लगाया था कश्यप सरनेम

    अनुराग कश्यप ने साल 2018 में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अपने नाम से 'सिंह' हटाने के बात कही थी.

More Stories