Chhaava Box Office Collection Day 1: पैसा वसूल है विक्की कौशल की फिल्म 'छावा', ओपनिंग डे पर कमा डाले इतने करोड़

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे वाले दिन रिलीज हो गई है. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही ताबड़तोड़ कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के पहले दिन की कमाई को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'छावा' साल 2025 की बॉलीवुड की दूसरी हिट फिल्म हो सकती है.

social media
Antima Pal

Chhaava Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे वाले दिन रिलीज हो गई है. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही ताबड़तोड़ कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के पहले दिन की कमाई को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'छावा' साल 2025 की बॉलीवुड की दूसरी हिट फिल्म हो सकती है. फिल्म में विक्की कौशल ने क्षत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे शंभाजी महाराज का किरदार निभाया है.

फिल्म ने पहले दिन में काफी अच्छी कमाई की है. ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में 'छावा' और कितना कमाल दिखा पाती है. लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित, छावा में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है.