सनी देओल की 'बॉर्डर 2' ने रिलीज होते ही बजाई धुरंधर की बैंड, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धांसू कलेक्शन

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए धुरंधर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दर्शकों के पॉजिटिव रिव्यू और देशभक्ति के इमोशन ने फिल्म को मजबूत शुरुआत दिलाई है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. साल 2026 की यह पहली बड़ी फिल्म मानी जा रही थी और रिलीज से पहले ही इसका जबरदस्त बज देखने को मिल रहा था. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन ने साफ कर दिया है कि दर्शकों का इंतजार पूरी तरह से कामयाब रहा है. बॉर्डर 2 को ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं और इसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस की कमाई पर देखने को मिला है.

फिल्म की एडवांस बुकिंग ने ही इसके शानदार ओपनिंग के संकेत दे दिए थे. रिलीज से एक दिन पहले बॉर्डर 2 के करीब चार लाख टिकट बिक चुके थे. इसके बाद महज 24 घंटे के अंदर टिकट बुकिंग की रफ्तार दोगुनी हो गई. देश के बड़े शहरों के साथ साथ छोटे कस्बों में भी फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखा गया. 

पहले दिन की कमाई ने तोड़ा धुरंधर का रिकॉर्ड

ट्रेड वेबसाइट की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर 2 ने पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है. हालांकि फाइनल आंकड़े आना अभी बाकी हैं लेकिन शुरुआती नंबर ही काफी मजबूत माने जा रहे हैं. इस कलेक्शन के साथ ही फिल्म ने साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म धुरंधर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. धुरंधर ने अपने पहले दिन 28 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

धुरंधर की तरह लंबी रेस की तैयारी

हालांकि यह भी याद रखना जरूरी है कि धुरंधर ने असली कमाल अपने दूसरे हफ्ते में दिखाया था. फिल्म धीरे धीरे मजबूत होती चली गई और लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिकी रही. अब बॉर्डर 2 से भी यही उम्मीद की जा रही है कि यह सिर्फ ओपनिंग तक सीमित न रहकर लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी. पहले दिन के रुझान देखकर ट्रेड को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

बॉर्डर 2 दिन के शोज के साथ साथ नाइट शोज में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. कई सिनेमाघरों में फिल्म के शोज हाउसफुल बताए जा रहे हैं. खासकर वीकेंड पर टिकट खिड़की पर भीड़ बढ़ने की पूरी संभावना है. माना जा रहा है कि पहले दिन का फाइनल कलेक्शन 35 से 40 करोड़ रुपये के बीच पहुंच सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक बन जाएगी.