menu-icon
India Daily

अब किस नई मुसीबत में फंसे बादशाह, रैपर पर हुआ केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

फेमस रैपर-सिंगर बादशाह, जो अपने हिट गाने ‘Jugnu’ और ‘Saturday Saturday’ के लिए जाने जाते हैं. सिंगर एक बार फिर कानूनी विवादों से घिर गए हैं. एक मीडिया कंपनी ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसमें आरोप है कि बादशाह ने एक कानूनी समझौते के तहत तय किए गए भुगतान की शर्तों को पूरा नहीं किया.

auth-image
Edited By: Priya Singh
baadshah
Courtesy: x

फेमस रैपर-सिंगर बादशाह, जो अपने हिट गाने ‘Jugnu’ और ‘Saturday Saturday’ के लिए जाने जाते हैं. सिंगर एक बार फिर कानूनी विवादों से घिर गए हैं. एक मीडिया कंपनी ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसमें आरोप है कि बादशाह ने एक कानूनी समझौते के तहत तय किए गए भुगतान की शर्तों को पूरा नहीं किया.

'बावला' ट्रैक से जुड़ा विवाद

कंपनी का दावा है कि ‘बावला’ नामक ट्रैक को बनाने वक्त और उसका प्रमोशन से संबंधित सभी सेवाओं को पूरा कर लिया गया था. हालांकि, अब कंपनी का आरोप है कि बादशाह ने उस प्रोजेक्ट में शामिल व्यक्तियों के बकाए को चुकाया नहीं है. मीडिया कंपनी ने यह भी कहा है कि उसने बादशाह को कई बार याद दिलाया, लेकिन उसने केवल झूठे वादे किए और भुगतान की तारीख को आगे बढ़ाते हुए कोई भी पैसे नहीं दिए.

कंपनी ने बादशाह के खिलाफ कर्णाल जिला न्यायालय में मामला दायर किया है, और इस मामले की सीएनआर संख्या HRKR010130502024 है. केस फाइल संख्या ARB 47/2024 है. इस मामले में कंपनी का कहना है कि कई प्रयासों के बावजूद बादशाह अपने दिए गए समय से दूर रहे और समय से भुगतान नहीं किया और उन सभी लोगों के मेहनताना का भुगतान नहीं किया, जो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा थे.

'बावला' की सफलता और कंपनी का खर्च

‘बावला’ एक ऐसा ट्रैक है, जिसमें बादशाह और अमित उचाना दोनों ने साथ में गाया है. यह गाना यूट्यूब पर बादशाह के चैनल पर रिलीज हुआ था और अब तक इसे 151 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने की मार्केटिंग और प्रमोशन के लिए कंपनी ने काफी खर्च किया था, जिससे बादशाह को न केवल अपनी लोकप्रियता में फायदा हुआ, बल्कि उसके ब्रांड और इमेज को भी लाभ मिला.

कंपनी का आरोप है कि गाने के प्रमोशन और बनाने में हुए खर्चों से बादशाह को बहुत फायदा हुआ, लेकिन इसके बावजूद वह पैसे चुकाने में नाकामयाब रहे. यह मामला एक और कानूनी कार्रवाई को उजागर करता है, जो बादशाह के भुगतान के मुद्दे से जुड़ा हुआ है.

पिछला विवाद: 'फेयरप्ले' ऐप के प्रमोशन पर सवाल

यह पहला मामला नहीं है जब बादशाह कानूनी विवादों में फंसे हैं. इससे पहले, पिछले साल बादशाह को महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल के सामने पेश होना पड़ा था, जब उन पर ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘FairPlay’ को प्रमोट करने का आरोप लगा था. इस मामले में बादशाह समेत करीब 40 अन्य मशहूर हस्तियां जांच के दायरे में आई थीं. इन सितारों पर यह आरोप था कि उन्होंने बिना किसी कानूनी अनुमति के इस ऐप को प्रचारित किया, जिससे संबंधित एजेंसियों ने जांच शुरू की थी.