Weather IMD

Bollywood on Operation Sindoor: 'मोदी ने इनको बता दिया', ऑपरेशन सिंदूर के लिए बॉलीवुड सितारों ने भारतीय सेना को किया सलाम

Bollywood on Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमलों ने पूरे देश में गर्व की लहर दौड़ा दी है. से ही ऑपरेशन की खबर फैली, बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की. कंगना रनौत, अक्षय कुमार ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

Imran Khan claims
Social Media

Bollywood on Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमलों ने पूरे देश में गर्व की लहर दौड़ा दी है. इस ऑपरेशन को 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले का जवाब माना जा रहा है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी. जैसे ही ऑपरेशन की खबर फैली, बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की. कंगना रनौत, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, निमरत कौर और अन्य ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

कंगना रनौत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के लिए जीरो टॉलरेंस. भारतीय सशस्त्र बलों ने एक सटीक मिशन, ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया; पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में 9 आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया.' उन्होंने पहलगाम हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस भाषण की क्लिप भी साझा की, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने का वादा किया था. 

बॉलीवुड सेलेब्स ने किया भारतिय सेना का सलाम

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने भी ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'जय हिंद. जय महाकाल!' अक्षय, जिनके पिता भारतीय सेना में थे, अक्सर सशस्त्र बलों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते रहे हैं. इस बार भी उनकी पोस्ट ने प्रशंसकों में जोश भरा. 

India Daily