Kangana Ranaut: फिर बॉलीवुड सितारों पर कंगना ने कसा तंज, कहा- मैंने कभी शादियों में डांस नहीं किया
Kangana Ranaut: कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अक्सर फैंस के साथ कुछ न कुछ साझा करती रहती हैं. अब इसी बीच कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने फिर बॉलीवुड सितारों पर तंज कसा है.
नई दिल्ली: इन दिनों हर तरफ अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री-वेडिंग फंक्शन की चर्चा चल रही है. चर्चा हो भी क्यों न आखिर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के बड़े-बड़े नामचीन लोग यहां पहुंचे थे.
बॉलीवुड से लगभग हर किसी को यहां का न्यौता मिला था. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक, लगभग हर हर बड़े नाम ने इस प्री-वेडिंग फंक्शन को एन्जॉय किया. हालांकि, इस ग्रैंड पार्टी में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) नहीं दिखाई दी.
कंगना ने फिर बॉलीवुड सितारों पर मारा ताना
अब इस बीच कंगना ने एक पोस्ट साझा किया है जिसमें वह अंबानी परिवार की पार्टी में डांस करने वाले स्टार्स पर तंज कसती दिखाई दी. इसके साथ ही उन्होंने खुद की तुलना दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर से की है. बता दें कि कंगना रनौत की गिनती ऐसी अभिनेत्री में होती है जो कि हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं. अब कंगना ने अनंत और राधिका के प्री वेडिंग पर अपनी राय रखी है.
कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अक्सर फैंस के साथ कुछ न कुछ साझा करती रहती हैं. अब इसी बीच कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का एक इंटरव्यू शेयर करते हुए लिखा कि कैसे करोड़ों मिलने पर भी उन्होंने कभी किसी शादी में परफॉर्म नहीं किया. क्वीन ने इंटरव्यू के जिस हिस्से को शेयर किया है उसमें लता मंगेशकर बोलती दिख रही हैं कि, “अगर आप मुझे पांच मिलियन डॉलर भी देंगे तो भी मैं नहीं आऊंगी.”
इसको शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- “मैं बहुत बुरी आर्थिक परेशानियों से गुजर चुकी हूं, लेकिन लता जी और मैं केवल दो लोग हैं जिनके गाने बेहद हिट हैं (फैशन का जलवा, घनी बावली हो गई, लंदन ठुमकदा, साडी गली, विजय भवा) हमारा नाम हैं, लेकिन चाहे मुझे कितना भी लालच दिया गया हो, मैंने कभी शादियों में डांस नहीं किया.”
और पढ़ें
- Shark Tank India Season 3: 'आपका प्लान Suicidal है', शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम ने इस कंपनी के फाउंडरों को क्यों कहा ऐसा?
- INS Jatayu Naval Base: भारतीय नौसेना में शामिल होगा नया नौसैनिक बेस INS जटायु, जानें क्या है खासियत?
- IPL 2024 Tickets Sale: आज से शुरू हो रही टिकटों की सेल, जानें कैसे खरीद पाएंगे