Year Ender 2024: साल 2024 में इन विवादों से सुर्खियों में रहा बॉलीवुड, यहां जानें इस साल की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी

Year Ender 2024: साल 2024 जानें वाला है. इस साल कई सारी ऐसा घटनाएं घटी जिन्होंने लोगों का ध्यान खींचा. बॉलीवुड स्टार्स ने भी 2024 में किसी न किसी कारण चर्चा में रहे.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Year Ender 2024: साल 2024 में फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे विवाद हुए जिनमें कई बड़े एक्टर से लेकर तमाम एक्ट्रेस भी सुर्खियों में रहीं. किसी ने अपनी झूठी मौत के बारे में फैंस को सदमे में डाल दिया तो कोई अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहा. यूं तो बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तक में साल 2024 में कई विवाद सामने आए. अब जैसा की अब हर कोई नए साल 2025 का वेलकम करने जा रहा है तो चलिए जानते हैं कि साल 2024 में कौन-कौन से स्टार्स चर्चा में रहे हैं. 

पूनम पांडे ने फैलाई मौत की अफवाह

सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज से चर्चा में रहने वाली और लॉकअप फेम पूनम पांडे को भला कौन नहीं जानता  होगा. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी मौत की फर्जी जानकारी देकर हर किसी को शॉक्ड कर दिया था. हालांकि, सच सामने आने के बाद पूनम पांडे को काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा था. 

सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग

इसके अलावा बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान का क्रेज वैसे तो हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन जब सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया तो चारों ओर उन्हीं की चर्चा होने लगी. जिस समय सलमान खान के घर के बाहर तीन राउंड फायरिंग की गई थी, उस समय सोशल मीडिया पर हर तरफ सनसनी ही मच गई थी. इस विवाद में मुंबई पुलिस ने कई लोगों को अरेस्ट किया था. बता दें कि इस गोली कांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली थी.

कंगना के साथ हुआ कुछ ऐसा कि...

विवादों की बात हो तो बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम कैसे पीछे रह सकती हैं. एक्ट्रेस किसी ना किसी वजह से हमेशा विवादों में रहने का कारण बनती हैं. लेकिन साल 2024 में कंगना तब सुर्खियों में आ गई जब एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला कॉन्स्टबल ने उन्हें सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था. कंगना उस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गई थीं.