Krishna Janmashtami 2025: संजय दत्त ने फोड़ी मटकी, जीतेन्द्र-जया प्रदा ने लगाए ठुमके, बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे मनाई जन्माष्टमी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने जन्माष्टमी के उत्सव में हिस्सा लेते हुए एक दही-हांडी कार्यक्रम में शिरकत की. एक वायरल वीडियो में संजय दत्त दही से भरी मटकी फोड़ते नजर आए.
Krishna Janmashtami 2025: भारत में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व पूरे उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को हर कोई अपने अनूठे अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है. मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, घरों में पूजा-अर्चना हो रही है, और कई जगहों पर दही-हांडी जैसे रंगारंग आयोजन हो रहे हैं. इस पावन अवसर पर बॉलीवुड सितारों ने भी उत्सव में हिस्सा लिया और अपने फैंस के बीच उत्साह बढ़ाया.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने जन्माष्टमी के उत्सव में हिस्सा लेते हुए एक दही-हांडी कार्यक्रम में शिरकत की. एक वायरल वीडियो में संजय दत्त दही से भरी मटकी फोड़ते नजर आए. मटकी फोड़ने के बाद उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया, जिससे वहां मौजूद भीड़ का उत्साह और बढ़ गया. यह वीडियो इंस्टैंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. संजय दत्त का यह उत्साही अंदाज जन्माष्टमी के उत्सव को और यादगार बना गया.
संजय दत्त की आगामी फिल्में: धुरंधर और बागी 4
संजय दत्त के काम की बात करें तो उनकी आगामी फिल्में 'धुरंधर' और 'बागी 4' चर्चा में हैं. हाल ही में 'बागी 4' का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें संजय दत्त का खूंखार और दमदार किरदार देखने को मिला. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं, और दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे. वहीं, 'धुरंधर' का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये दोनों फिल्में दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा रही हैं.