Bobby Deol: बॉबी देओल इन दिनों अपनी हालिया फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की सफलता का जश्न मना रहे हैं. इसी बीच वे राज शमनी के पॉडकास्ट पर पहुंचे और अपने शुरुआती जीवन, भाई-बहनों से रिश्तों और बच्चों के नामकरण से जुड़ी कई मजेदार कहानियां साझा कीं है.
बॉबी ने कहा, 'जब मेरी शादी हुई, तो मैं चार बच्चे चाहता था... और मैं उनके नाम बिल्कुल अपने भाई-बहनों के नाम पर रखना चाहता था क्योंकि हमारे प्यारे नाम बहुत यूनिसेक्स हैं. मेरे भाई का नाम सनी है—लड़का या लड़की दोनों हो सकते हैं. मेरी बहनों के नाम लाली और अनु भी यूनिसेक्स हैं. मेरा नाम बॉबी भी वैसा ही है.'
बॉबी ने आगे बताया कि बचपन से ही उन्हें बेटी की चाहत थी, क्योंकि उन्होंने देखा था कि उनकी बहनों का अपने माता-पिता के साथ रिश्ता बेहद खास था. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मेरी दूसरी बहन, जो मुझसे दो साल बड़ी है, उसने कहा था कि अगर उसकी बेटी हुई तो उसका नाम ‘निकी’ रखेगी. तब मैंने मजाक में कहा था कि नहीं, मैं अपनी बेटी का नाम निकी रखूंगा. इस पर हमारी बहस हो गई और वह भावुक हो गईं. बाद में जब उनकी बेटी हुई, तो उसका नाम निकी ही रखा गया, जो मेरे लिए बहुत खास है.'
बॉबी ने याद किया कि उनके जीवन का सबसे बड़ा सुखद संयोग गदर की रिलीज़ के अगले दिन हुआ. उन्होंने बताया, 'गदर रिलीज होने के अगले ही दिन मेरा पहला बेटा हुआ था. लगभग 24 साल पहले का वो पल मेरे और मेरे भाई के लिए बहुत खास था. उस समय घर में खुशियों का माहौल था और मुझे अपने बेटे के जन्म से एक अलग ही जुड़ाव महसूस हुआ.'
बॉबी ने बताया कि उन्होंने अपने पहले बेटे का नाम धरम रखने की इच्छा जताई थी. वे चाहते थे कि उनका बच्चा उनके पिता धर्मेंद्र के नाम से पहचाना जाए. लेकिन परिवार ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया. बॉबी ने कहा, 'मैं अपने बेटे का नाम धरम रखना चाहता था क्योंकि मुझे दादी का पापा को पुकारने का तरीका बहुत अच्छा लगता था. उसमें एक खास ध्वनि और प्यार झलकता था. लेकिन मेरे परिवार ने कहा कि हम बच्चे को सीधे पापा के नाम से नहीं पुकार सकते.'
परिवार की सलाह मानते हुए बॉबी ने अपने पहले बेटे का नाम आर्यमान रखा. उन्होंने कहा कि इस नाम की ध्वनि और अर्थ दोनों बहुत अच्छे थे. बॉबी ने आगे बताया, 'जब मेरे दूसरे बेटे का जन्म हुआ, तो मैंने उसका नाम ‘धरम’ रखा. क्योंकि यह मेरे लिए भावनात्मक रूप से बेहद खास था. धरम बिल्कुल अपने दादा की तरह ही प्यार करने वाले और देखभाल करने वाले हैं.'