मर्डर के लिए बिश्नोई गैंग ने पाकिस्तान से मंगाई थी AK-47! सलमान खान केस में नया मोड़
अभिनेता सलमान खान केस में हर दिन एक नया मोड़ सामने आ रहा है. अब खबर आ रही हैं कि लॉरेंस बिश्नोई ने पाकिस्तान से एके-47 मंगवाया था.
Salman Khan: अभिनेता सलमान खान के घर पर जब से फायरिंग हुई है और विश्नोई गैंग का नाम इसमें सामने आया है. तब से धीरे-धीरे करके एक- एक राज सामने आ रहे हैं. अब इस केस से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है जिसमें पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान की हत्या की भी साजिश की थी. लॉरेंस बिश्नोई भाईजान को उनके पनवेल फार्महाउस में मारने का प्लान बना रहे थे. पुलिस ने इसके खिलाफ पुख्ता सबूत भी इकट्ठा कर लिया है.
नवी मुंबई के पनवेल पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर से पता चलता है कि जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई, उसके कनाडा स्थित चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई और साथी गोल्डी बरार ने पाकिस्तान से हथियार एके-47, एम-16 और एके-92 मंगवाए थे जिससे वो सलमान खान को मारने की कोशिश कर रहे थे.
पाकिस्तान से बिश्नोई गैंग ने मंगाया था हथियार
सूत्रों बताया कि इनका प्लान था कि ये भाईजान की गाड़ी को रास्ते में रोककर या फिर उनके फार्महाउस पर हमला करना था. हालांकि, पुलिस अभी भी इसकी जांच में लगी है कि बिश्नोई गैंग ने अभिनेता के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग का दूसरा प्लान क्यों बनाया.
सलमान खान केस में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी केस में गिरफ्तार अनुज थापन जिसकी जेल के अंदर ही मौत हो गई. बेटे की मौत के बाद मां रीता ने इसको हत्या का नाम दिया जबकि पुलिस का कहना था कि अनुज ने आत्महत्या की है.
14 अप्रैल की सुबह जब सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई तो हर तरफ अफरा-तफरी मच गई थी. हालांकि, पुलिस ने बाद में विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया था. फायरिंग करने वाले यही दो शख्स थे. वहीं अनुज थापन और एक और व्यक्ति को 26 अप्रैल को पंजाब में हिरासत में लिया गया था. Salman khan केस में अब तक कुल मिलाकर 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमें एक की मौत हो गई.
लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान की दुश्मनी अभी की नहीं बल्कि सालों पुरानी है. साल 1998 की बात है जब सलमान खान ने हिरण को मार दिया था और तब से ही बिश्नोई समाज सलमान खान से नाराज है और अब लॉरेंस बिश्नोई इसका बदला सलमान खान से लेना चाहता है. साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की कोशिश की थी.
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी भरा लेटर भी दिया था जो कि भाईजान के पिता सलीम खान को मिला था. इस लेटर में लिखा था कि सिद्धूमूसेवाला की तरह तुम्हारा भी यही हाल होगा.