The Raja Saab Collection: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी प्रभास की 'द राजा साब', 10वें दिन खस्ता हुईं हालत
प्रभास की फिल्म द राजा साब बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया लेकिन यह रफ्तार प्रभास की पिछली फ्लॉप फिल्मों से भी काफी धीमी रही. भारी बजट और निगेटिव रिव्यू के चलते फिल्म को बड़ा नुकसान माना जा रहा है.
मुंबई: द राजा साब को लेकर अब तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है. ट्रेड सर्कल के मुताबिक प्रभास स्टारर यह फिल्म हाल के सालों की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस फ्लॉप फिल्मों में गिनी जा रही है. रिलीज के 10 दिन बाद फिल्म ने दुनिया भर में करीब 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है लेकिन यह उपलब्धि भी इसके लिए राहत नहीं बन पाई.
प्रभास की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को दुनिया भर में लगभग 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस धमाकेदार ओपनिंग के बाद माना जा रहा था कि फिल्म लंबा और मजबूत बॉक्स ऑफिस रन करेगी. लेकिन शुरुआती उत्साह के बाद फिल्म की कमाई में तेज गिरावट देखने को मिली.
सोमवार टेस्ट में ही फेल हुई फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक द राजा साब सोमवार का टेस्ट पास नहीं कर पाई. वीकेंड खत्म होते ही दर्शकों की दिलचस्पी तेजी से घटी. संक्रांति की छुट्टियां भी फिल्म के लिए कोई चमत्कार नहीं कर सकीं. दूसरे हफ्ते में फिल्म की हालत और खराब हो गई.
अपने दूसरे वीकेंड में द राजा साब ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 9 करोड़ रुपये नेट का कलेक्शन किया. यह ओपनिंग वीकेंड के मुकाबले 92 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट मानी जा रही है. एक हफ्ते के बाद फिल्म की घरेलू कमाई करीब 139 करोड़ रुपये नेट और 167 करोड़ रुपये ग्रॉस तक पहुंच पाई.
विदेशी बाजार से भी नहीं मिली राहत
विदेशी बाजार में भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. अमेरिका में मजबूत ओपनिंग डे की वजह से फिल्म ने लगभग 4 मिलियन डॉलर कमाए. इसके बावजूद ग्लोबल लेवल पर फिल्म की एक हफ्ते की कुल कमाई करीब 202 करोड़ रुपये ग्रॉस के आसपास रही.
द राजा साब को 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में पूरे 10 दिन लगे. यह आंकड़ा इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि प्रभास की दूसरी फ्लॉप फिल्में आदिपुरुष और साहो सिर्फ दो दिनों में ही इस मुकाम तक पहुंच गई थीं. इस लिहाज से द राजा साब इन फिल्मों से करीब पांच गुना धीमी साबित हुई है.
लाइफटाइम कलेक्शन को लेकर चिंता
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आदिपुरुष और साहो ने अपने बॉक्स ऑफिस रन का अंत 390 से 430 करोड़ रुपये के बीच किया था. वहीं द राजा साब का फाइनल कलेक्शन इन दोनों फिल्मों से काफी नीचे रहने की संभावना है. मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए फिल्म के लिए आगे की राह मुश्किल नजर आ रही है.
बताया जा रहा है कि मारुति के निर्देशन में बनी द राजा साब करीब 400 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट पर तैयार की गई थी. मौजूदा कमाई को देखते हुए फिल्म अभी भी बड़े घाटे में चल रही है और प्रोड्यूसर्स के लिए नुकसान तय माना जा रहा है.