Bigg Boss Tamil 9 Winner: इस एक्ट्रेस ने जीता बिग बॉस तमिल 9 का खिताब, ट्रॉफी के साथ जीते 50 लाख रुपये
बिग बॉस तमिल 9 के ग्रैंड फिनाले में दिव्या गणेश ने जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी और 50 लाख रुपये का कैश प्राइज अपने नाम किया. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेने वाली दिव्या ने मजबूत फैन सपोर्ट के दम पर सभी को पछाड़ दिया.
मुंबई: बिग बॉस तमिल 9 का ग्रैंड फिनाले रविवार 18 जनवरी को हुआ, जिसमें एक्ट्रेस दिव्या गणेश ने विनर की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. कई हफ्तों तक चले टास्क, इमोशनल ड्रामा और रिश्तों की उठापटक के बाद दिव्या ने दर्शकों का दिल जीतते हुए यह खिताब हासिल किया.
फिनाले में दिव्या का सामना अरोरा विक्रम और सबरिनाथन से हुआ. चारों कंटेस्टेंट्स ने पूरे सीजन में जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई थी. वोटिंग के आखिरी राउंड तक मुकाबला बेहद कड़ा रहा लेकिन अंत में दिव्या गणेश ने बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की. जीत के ऐलान के साथ ही घर के अंदर इमोशनल पल देखने को मिले और दर्शकों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया.
सबरिनाथन बने फर्स्ट रनर अप
इस सीजन में सबरिनाथन ने फर्स्ट रनर अप का स्थान हासिल किया. शो के शुरुआती हफ्तों से ही उनकी गेम जर्नी को काफी सराहा गया. दोस्तों के प्रति वफादारी और शांत स्वभाव ने उन्हें दर्शकों का फेवरेट बना दिया.
वाइल्ड कार्ड से विनर तक का सफर
दिव्या गणेश की जीत इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी. इसके साथ ही वह अर्चना के बाद बिग बॉस तमिल के इतिहास में ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन गई हैं. उनका यह सफर कई दर्शकों के लिए प्रेरणादायक बन गया है.
बिग बॉस तमिल 9 का प्रीमियर 5 अक्टूबर 2025 को हुआ था. इस सीजन में कुल 20 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था जिनमें अभिनेता टेलीविजन पर्सनैलिटी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डिजिटल क्रिएटर शामिल थे. हर हफ्ते शो में नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले.
विजय सेतुपति की होस्टिंग बनी हाइलाइट
इस सीजन को विजय सेतुपति ने होस्ट किया. उनके अनोखे अंदाज ह्यूमर और सटीक बातों ने शो को और भी खास बना दिया. फिनाले के दौरान भी विजय ने भावुक पलों और मजेदार बातचीत के जरिए माहौल को बांधे रखा.
दिव्या गणेश की जीत सिर्फ ट्रॉफी तक सीमित नहीं रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में रहने के दौरान उन्होंने हर दिन करीब 14 हजार रुपये चार्ज किए. चौथे हफ्ते के बाद घर में एंट्री लेने वाली दिव्या लगभग 11 हफ्तों तक शो का हिस्सा रहीं जिससे उनकी फीस करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है.
और पढ़ें
- इस फिल्म के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगा धुरंधर 2 का टीजर, टिकट बुक है तो समय से पहले पहुंचे थिएटर
- 'दो ऑस्कर भी बन सकते हैं बोझ...', रोजा जैसे पुराने काम से तुलना करने पर छलका एआर रहमान का दर्द
- 'शेफाली जरीवाला पर किया गया था काला जादू', पूजा में करती थीं ऐसी हरकत; पति पराग त्यागी ने किया चौंकाने वाला खुलासा