बिग बॉस मराठी विनर शिव ठाकरे ने की गुपचुप शादी? मिस्ट्री गर्ल के साथ 'फाइनली' फोटो से मचा हंगामा, भारती सिंह ने दिया मजेदार रिएक्शन!

शिव ठाकरे ने 'आखिरकार' कैप्शन के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका चेहरा छिपा हुआ है. इस तस्वीर के बाद उनकी शादी को लेकर अटकलें तेज हो गईं.

x
Antima Pal

मुंबई: रियलिटी शो के सुपरस्टार शिव ठाकरे एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं. 'बिग बॉस मराठी 2' के विजेता और 'बिग बॉस 16' के फर्स्ट रनर-अप रहे शिव ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा फोटो शेयर किया है, जिसने फैंस और सेलेब्स में खलबली मचा दी है. फोटो में शिव कैमरे की तरफ मुंह करके खड़े हैं, जबकि उनके साथ एक महिला पीठ करके खड़ी है, जिसका चेहरा पूरी तरह छिपा हुआ है. महिला गोल्डन साड़ी और वेडिंग ज्वेलरी में नजर आ रही है.

बिग बॉस मराठी विनर शिव ठाकरे ने की गुपचुप शादी?

कैप्शन में शिव ने सिर्फ एक शब्द लिखा है- 'Finally' इस पोस्ट के बाद से ही शादी की अफवाहें जोरों पर हैं. क्या शिव ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है? या ये किसी प्रोजेक्ट/शूट का हिस्सा है? फैंस इस बात पर बहस कर रहे हैं. पोस्ट आते ही कमेंट सेक्शन में बधाइयों का तांता लग गया. कॉमेडियन भारती सिंह ने मजेदार अंदाज में लिखा- 'ये कब हुआ भाई?  Congratulations', वहीं पूनम पांडे ने सीधे 'Congratulations' लिखकर खुशी जताई. आकांक्षा पुरी, जयंती वाघदरे और कई अन्य सेलेब्स ने भी शुभकामनाएं दीं.

शिव ठाकरे की इस फोटो को देखकर कुछ फैंस तो हैरान हैं, तो कुछ मान रहे हैं कि ये शादी नहीं, बल्कि किसी नए प्रोजेक्ट की झलक हो सकती है.शिव ठाकरे का नाम हमेशा से उनके पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहा है. पहले वो 'बिग बॉस मराठी 2' में को-कंटेस्टेंट वीना जगताप के साथ रिलेशनशिप में थे. शो के दौरान एक टास्क में शिव ने वीना का नाम अपनी कलाई पर टैटू भी करवा लिया था, जो बॉडीबिल्डर के लिए आमतौर पर नहीं होता. बाद में ये रिलेशनशिप खत्म हो गई, लेकिन टैटू आज भी मौजूद है. 

एक्टर ने अभी तक नहीं किया कोई रिएक्ट

शिव ने कई इंटरव्यू में कहा था कि वो अभी शादी से डरते हैं और सही पार्टनर का इंतजार कर रहे हैं. हाल के सालों में डेजी शाह के साथ भी उनके लिंकअप की खबरें आईं, लेकिन दोनों ने इसे दोस्ती बताया. अभी तक शिव ने इस फोटो या अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. फैंस इंतजार कर रहे हैं कि वो जल्द ही क्लियर करें कि ये सच में उनकी शादी है या सिर्फ मजाक है.