'बिग बॉस 19' विनर गौरव खन्ना को लगा झटका, नया यूट्यूब चैनल लॉन्च के 24 घंटे बाद ही हो गया टर्मिनेट!
गौरव खन्ना ने हाल ही में बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतकर फैंस का दिल जीता. 'अनुपमा' फेम अनुज कपाड़िया के नाम से मशहूर गौरव ने 7 दिसंबर 2025 को फिनाले में फरहाना भट्ट को हराकर 50 लाख रुपये और एक कार जीती. जीत के बाद गौरव ने नई शुरुआत की. 16 दिसंबर को उन्होंने अपना ऑफिशियल यूट्यूब चैनल लॉन्च किया.
मुंबई: टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना ने हाल ही में बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतकर फैंस का दिल जीता. 'अनुपमा' फेम अनुज कपाड़िया के नाम से मशहूर गौरव ने 7 दिसंबर 2025 को फिनाले में फरहाना भट्ट को हराकर 50 लाख रुपये और एक कार जीती. शो में उनकी शांत और सम्मानजनक गेमप्ले की हर तरफ तारीफ हुई.
सलमान खान ने भी उन्हें सराहा और कहा कि वे उनके साथ फिल्म में काम करना चाहते हैं. जीत के बाद गौरव ने नई शुरुआत की. 16 दिसंबर को उन्होंने अपना ऑफिशियल यूट्यूब चैनल लॉन्च किया. पहले वीडियो में गौरव ने अपनी जिंदगी, करियर और बिग बॉस के अनुभव शेयर किए. उन्होंने सलमान खान को थैंक्स कहा और फैंस को स्कैम से बचने की सलाह दी. फैंस बहुत खुश थे क्योंकि अब वे गौरव की पर्सनल लाइफ की झलक देख सकते थे.
Posts from the biggboss
community on Reddit
नेटिजन्स का मानना है कि चैनल पर अचानक बहुत ज्यादा सब्सक्राइबर्स और व्यूज आए, जो आर्टिफिशियल ट्रैफिक या बॉट्स से लग रहे थे. सेलिब्रिटी चैनलों पर ऐसा होना आम है, क्योंकि फैंस या टीम जल्दी ग्रोथ के लिए गलत तरीके इस्तेमाल कर लेते हैं. यूट्यूब के सख्त नियमों के तहत ऐसे चैनलों को तुरंत बंद कर दिया जाता है. कई यूजर्स ने कहा कि यह टेंपरेरी हो सकता है और अपील करने पर चैनल वापस मिल जाएगा.
गौरव ने अभी इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द चैनल रिस्टोर हो जाए. बिग बॉस जीतने के बाद गौरव की पॉपुलैरिटी पीक पर है. वे जल्द नए प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे, शायद राजन शाही के साथ फिर से. फैंस को इंतजार है कि गौरव का यूट्यूब सफर दोबारा शुरू हो और वे उनकी रियल लाइफ देख सकें.