Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में हुआ 'तांडव'! फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल की लड़ाई से गूंजा घर, प्रोमो में देखें कैटफाइट

Bigg Boss 19: सलमान खान का होस्ट किया जा रहा रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस हफ्ते फिर विवादों और ड्रामे से भर गया. शो के नए प्रोमो में फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली, जिसने फैंस को दंग कर दिया है. फरहाना के एक कमेंट ने तान्या को इतना भड़का दिया कि दोनों के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ गई.

X
Babli Rautela

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के ताजा प्रोमो में एक बार फिर घर का माहौल गर्माया हुआ है. इस बार फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के बीच बहस ने सबका ध्यान खींच लिया है. वीडियो की शुरुआत फरहाना के एक तंज से होती है, जिसके जवाब में तान्या मित्तल कहती हैं, 'मियां तुम्हें नहीं बोला एहसान-फरहामोश, ये मेरी भाषा नहीं है.'

इस पर फरहाना पलटवार करते हुए कहती हैं, 'सिर्फ इसलिए कि तुम गालियां नहीं देतीं, इसका मतलब यह नहीं कि तुम्हारे शब्द सही हैं.' दोनों के बीच यह बहस धीरे-धीरे गरमाने लगी और बाकी घरवाले स्थिति संभालने की कोशिश करते नजर आए.

जीशान कादरी का रिएक्शन

जब माहौल गरम हुआ तो कंटेस्टेंट जीशान क़ादरी ने बीच में दखल देते हुए कहा कि फरहाना को लगता है कि वह कभी गलत नहीं हो सकतीं. उनके इस बयान पर फरहाना और ज्यादा भड़क गईं. तान्या ने भी ज़ीशान का समर्थन करते हुए फरहाना को जवाब दिया, 'तुम आखिरी इंसान हूंगी जिसके बारे में तुम सोचोगी.' इस वाक्य के बाद घर का माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया. दर्शकों के बीच यह झगड़ा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इससे पहले फरहाना भट्ट ने Zoom/Telly Talk को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने बिग बॉस 19 में आने का फैसला क्यों किया. फरहाना ने आत्मविश्वास से कहा, 'क्योंकि मुझे हमेशा से पता था कि मैं एक ऐसी शख्सियत हूं जिसे बिग बॉस का पूरा इतिहास हमेशा याद रखेगा. और सच कहूं तो, दुनिया को साबित करने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं है. मैं कभी किसी और को कुछ साबित नहीं करती.' उनके इस बयान से यह साफ झलकता है कि फरहाना खुद को एक मजबूत और आत्मविश्वासी खिलाड़ी के रूप में देखती हैं, जो किसी के सामने झुकने वाली नहीं.

बिग बॉस 19 में बढ़ता ड्रामा

शो के ताजा एपिसोड्स लगातार हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर हैं. दर्शक अब फरहाना और तान्या की इस दुश्मनी को लेकर और भी दिलचस्प मोड़ देखने के लिए उत्सुक हैं. इस हफ्ते शो से कोई भी कंटेस्टेंट एलिमिनेट नहीं हुआ है, लेकिन एक नया ट्विस्ट तब आया जब भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में एंट्री ली. मालती की एंट्री के बाद से ही घर के समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं. फैंस मान रहे हैं कि उनकी मौजूदगी से गेम में नए गठजोड़ और विवाद देखने को मिल सकते हैं.

सलमान ख़ान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस 19 हर दिन रात 9 बजे JioCinema/Hotstar पर स्ट्रीम किया जाता है और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है. वीकेंड का वार एपिसोड्स हमेशा की तरह धमाकेदार रहते हैं, जहां सलमान खुद घरवालों की हर हरकत पर टिप्पणी करते हैं और दर्शकों को सस्पेंस, हंसी और ड्रामा का तगड़ा डोज देते हैं.