Bigg Boss 19: कानूनी पचड़े में फंसा टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 19, इस गलती की वजह से लगा 2 करोड़ का चूना
Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 कानूनी मुश्किलों में फंस गया है. शो पर आरोप है कि निर्माताओं ने कैटरीना कैफ के 'चिकनी चमेली' और इमरान खान के 'धत तेरे की' गाने बिना लाइसेंस इस्तेमाल किए. फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) ने एंडेमोल शाइन इंडिया को नोटिस भेजते हुए ₹2 करोड़ का हर्जाना मांगा है.
Bigg Boss 19: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 वैसे तो झगड़ों, टास्क और ड्रामे को लेकर सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार मामला कहीं ज्यादा गंभीर है. शो के मेकर्स पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म अग्निपथ के सुपरहिट गाने 'चिकनी चमेली' और फिल्म गोरी तेरे प्यार में के 'धत तेरे की' का बिना अनुमति के इस्तेमाल किया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) ने बिग बॉस 19 के मेकर्स एंडेमोल शाइन इंडिया को कानूनी नोटिस जारी किया है. यह नोटिस 19 सितंबर को वकील हितेन अजय वासन के जरिए भेजा गया. इसमें साफ कहा गया कि 3 सितंबर को प्रसारित हुए एपिसोड 11 में इन दोनों गानों का इस्तेमाल किया गया, जबकि इसके लिए अनिवार्य सार्वजनिक प्रदर्शन लाइसेंस नहीं लिया गया था.
किन पर लगाया गया आरोप?
नोटिस में प्रोडक्शन हाउस एंडेमोल शाइन इंडिया के निदेशकों— थॉमस गौसेट, निकोलस चज़ारैन और दीपक धर— को जिम्मेदार ठहराया गया है. कानूनी टीम के सूत्रों के अनुसार, 'इन दोनों गानों का लाइसेंस सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट इंडिया के पास है, जो उन 450 से अधिक लेबल्स में से एक है, जिनके अधिकार पीपीएल के अंतर्गत आते हैं. एंडेमोल शाइन इंडिया ने कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 30 के तहत लाइसेंस नहीं लिया. इसलिए यह इस्तेमाल जानबूझकर किया गया उल्लंघन माना जाएगा.'
PPL ने शो के मेकर्स से न सिर्फ लाइसेंस शुल्क जमा करने की मांग की है, बल्कि ₹2 करोड़ का हर्जाना भी मांगा है. साथ ही, उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि आगे बिना अनुमति के किसी भी साउंड रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल न किया जाए.
जियोहॉटस्टार का रिएक्शन
इस पूरे विवाद पर अभी तक एंडेमोल शाइन इंडिया और शो के डिजिटल पार्टनर जियोसिनेमा (जियोहॉटस्टार) की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. मामले ने फैंस और इंडस्ट्री में हलचल जरूर मचा दी है. बिग बॉस 19 इस बार 'घरवालों की सरकार' की थीम पर आधारित है. यानी कंटेस्टेंट्स को खुद शो में कई बड़े फैसले लेने की ताकत दी गई है. पिछले हफ्ते ही शो का पहला एलिमिनेशन हुआ, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक को डबल एविक्शन के तहत बाहर कर दिया गया.
और पढ़ें
- Bengaluru Hindi Day Controversy: बेंगलुरु के फाइव स्टार होटल में चल रहा था हिंदी दिवस समारोह, कन्नड़ समर्थकों ने किया हंगामा, 41 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
- बिहार की 75 लाख महिलाओं को मिलेंगे 10,000 रुपये, पीएम मोदी ने 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' की शुरुआत की
- Sameer Wankhede Plea: 'केस मुंबई की जगह दिल्ली में क्यों', बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर समीर वानखड़े को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका