Bigg Boss 19: 'वीकेंड का वार' में धर्मेंद्र को याद कर सलमान खान की भर आई आंखें, बोले- 'एक बहुत बड़ा झटका लगा...'
हाल ही में हुए 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में सलमान खान धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि 'ये हफ्ता मेरे लिए बहुत भारी रहा. मिन्नतें मांगीं, दुआएं कीं, आंसू बहाए... फिर भी वो चले गए. देश को एक बहुत बड़ा झटका लगा है.'
'बिग बॉस 19' के ताजा 'वीकेंड का वार' में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर दर्शक की आंखें नम हो गईं. होस्ट सलमान खान इस बार शो शुरू करते ही गम्भीर और उदास नजर आए. जैसे ही उन्होंने बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र को याद किया, उनकी आवाज भर्रा गई और आंखें छलक पड़ीं.
सलमान ने स्टेज पर खड़े होकर कहा- 'ये हफ्ता मेरे लिए बहुत भारी रहा. मिन्नतें मांगीं, दुआएं कीं, आंसू बहाए... फिर भी वो चले गए. देश को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. फैंस का दिल टूट गया है. पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. आप सब समझ रहे होंगे कि मैं किसकी बात कर रहा हूं.'
'वीकेंड का वार' में धर्मेंद्र को याद कर सलमान खान की भर आई आंखें
फिर भावुक होते हुए सलमान ने कहा- 'भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. सच कहूं तो मैंने सोचा भी नहीं था कि इस हफ्ते वीकेंड का वार कर पाऊंगा. मन नहीं कर रहा था. काश मैं ये एपिसोड न करता... पर फिर सोचा कि धर्म पाजी को ट्रिब्यूट देना बनता है. वो हमेशा कहते थे – बेटा, मुस्कुराते रहो, दुनिया में दुख बहुत हैं. आज मैं उनकी ही बात मानकर यहां खड़ा हूं.'
'अपना कोई बहुत करीबी चला गया'
सलमान ने आगे बताया कि धर्मेंद्र उनके लिए सिर्फ सीनियर कलाकार नहीं, बल्कि पिता तुल्य थे.उन्होंने कहा- 'मैं जब नया-नया इंडस्ट्री में आया था, तब सबसे ज्यादा प्यार और दुआएं उन्हीं से मिलीं. वो जब भी मिलते थे, गले लगा लेते थे. कहते थे – सलमान, जो दिल कहे वो करो, लेकिन इंसानियत कभी मत छोड़ना. आज वो नहीं हैं, लगता है अपना कोई बहुत करीबी चला गया.'
कंटेस्टेंट्स की आंखें भी भर आईं
शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स भी सलमान की बातें सुनकर इमोशनल हो गए. कई कंटेस्टेंट्स की आंखें भी भर आईं. सलमान ने धर्मेंद्र की मशहूर फिल्मों ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘प्रतिज्ञा’ और ‘धर्म-वीर’ का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियां भी उन्हें हमेशा याद रखेंगी. आखिर में सलमान ने धर्मेंद्र की एक पुरानी क्लिप दिखाई जिसमें वे कह रहे थे – 'यमला, पगला, दीवाना... बस यही जिंदगी है.'
इसके बाद पूरा स्टूडियो तालियों से गूंज उठा और सभी ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा. फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि सलमान खान ने जिस तरह दिल से ट्रिब्यूट दिया, वो देखकर सच में रोना आ गया. बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ को खोना वाकई बहुत बड़ा नुकसान है.