Bigg Boss 19 Promo: 'बिग बॉस 19 के पहले चार कंटेस्टेंट्स का खुलासा! मेकर्स ने धांसू प्रोमो वीडियो के साथ दिखाई झलक
Bigg Boss 19 Promo: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर नज़दीक है और मेकर्स ने चार बड़े कंटेस्टेंट्स, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अवेज दरबार और नजमा मिराजकर के प्रोमो वीडियो जारी कर फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं. रोमांचक एंट्री, दमदार डांस और म्यूजिकल सरप्राइज ने शो को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है.
Bigg Boss 19 Promo: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 शुरू होने से पहले ही जबरदस्त चर्चा में है. मेकर्स शो की ग्रैंड लॉन्चिंग को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में, उन्होंने चार कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के प्रोमो जारी कर फैंस के बीच उत्साह और बढ़ा दिया है. हालांकि चेहरों को आंशिक रूप से छिपाया गया है, लेकिन उनके अंदाज से पहचान साफ हो गई है.
पहले प्रोमो में टीवी एक्टर गौरव खन्ना अपने सिग्नेचर चार्म और स्टाइल के साथ नजर आए. उन्होंने ब्लैक सूट पहन कर मंच पर धमाकेदार डांस किया है. कैप्शन में लिखा गया, 'दर्शकों का पसंदीदा बेटा राज करने आ गया है! झलक में जब इतना मजा, पूरी पिक्चर में तो लगेगा तड़का.' उनकी एंट्री ने फैंस को तुरंत सिद्धार्थ शुक्ला की याद दिला दी, क्योंकि बैकग्राउंड म्यूजिक उसी का इंट्रो ट्रैक था. सोशल मीडिया पर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि गौरव इस सीजन के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक हो सकते हैं.
बिग बॉस 19 का धमाकेदार प्रोमो वीडियो
दूसरे प्रोमो में सोशल मीडिया स्टार्स अवेज दरबार और नजमा मिराजकर एक रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस करते नजर आए. वीडियो का कैप्शन है, 'प्यार दोस्ती है, और ऐसी ही एक जोड़ी आ रही है बिग बॉस के घर में! क्या बनेगी प्यार से सरकार या टक्कर?' इस टीजर ने फैंस के बीच यह चर्चा छेड़ दी है कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं या फिर शो में कुछ और ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
और पढ़ें
- ‘स्विंग कुमार’ ने यूपी प्रीमियर लीग में की ऐसी गेंदबाजी कि बल्लेबाजों के उड़े होश, वीडियो में देखें धांसू स्पेल
- राइफल, मिसाइल और सेना की वर्दी में जचते दिखे गणपति बप्पा, तेलंगाना में 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर सजा 'गणेश पंडाल', VIDEO
- Azamgarh Encounter: आजमगढ़ में खौफ का अंत, एनकाउंटर में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी अपराधी शंकर कनौजिया, STF ने किया सफाया