बेघर होते ही Nagma Mirajkar ने खोले कई राज! बिग बॉस में अवेज दरबार संग रिश्ते पर किया खुलासा

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 से बाहर होने के बाद नगमा मिराजकर ने अवेज दरबार संग शादी की पुष्टि कर दी है. एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अब उनका पूरा फोकस शादी की तैयारियों पर है. साथ ही उन्होंने अपने ‘अनुचित’ एलिमिनेशन पर भी खुलकर जवाब दिया है.

Social Media
Babli Rautela

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 से दूसरी एलिमिनेट होने वाली कंटेस्टेंट नगमा मिराजकर ने शो से बाहर निकलने के बाद अपने जीवन से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है. टेली टॉक इंडिया को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में नगमा ने अपने बॉयफ्रेंड और मशहूर कोरियोग्राफर अवेज दरबार के साथ शादी की पुष्टि की है. उन्होंने साफ किया कि अब उनका पूरा ध्यान शादी की तैयारियों पर है और वह इस रिश्ते को लेकर बेहद गंभीर हैं.

इंटरव्यू में नगमा ने अपने रिश्ते और शादी की योजनाओं पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती, मैं सबको बस यही बोल रही हूं कि अवेज और मैं साथ हैं और बिग बॉस से पहले ही हमने बात की थी कि हम एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं. हमने काफी चीजें क्लियर की हैं, हम अपनी जिंदगी को लेकर बहुत पारदर्शी हैं. इसलिए मैं उसका समर्थन करूंगी, चाहे कुछ भी हो. हमें अभी अगला कदम लेना है, हमें शादी करनी है तो मुझे ये सब चीजों में नहीं जाना है. हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, परिवार शामिल हैं, इसलिए मैं हर चीज को सकारात्मक रूप से लेना चाहती हूं और केवल इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं कि अभी वो खेल खेल रहा है और मुझे बाहर शादी की तैयारी करनी है.'

एलिमिनेशन पर क्या बोलीं नगमा मिराजकर

बातचीत के दौरान नगमा ने अपने एलिमिनेशन पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने बताया कि अभिषेक की हरकत की वजह से उन्हें और अन्य कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया गया था. नगमा ने कहा, 'वह ऐसा इंसान है जो करना कुछ और चाहता है, लेकिन होता कुछ और है. मुझे गुस्सा आया, लेकिन चूँकि वह हमारा दोस्त है, हमने उसे डाँटा, लेकिन माफ़ कर दिया क्योंकि उसके इरादे गलत नहीं थे. उसने हमें बाहर बंद कर दिया, यह सोचकर कि कोई दस्तक देगा और वह दरवाजा खोल देगा. उसने कहा कि वह अपने दोस्तों को बचाने की कोशिश कर रहा था. मैंने उससे कहा कि वह हमें इससे बाहर रख सकता था, और हम नॉमिनेट नहीं होते.'

फैन्स में खुशी और उत्साह

नगमा और अवेज दोनों सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और अक्सर अपने डांस वीडियोज व लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं. ऐसे में शादी की खबर सामने आते ही फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.