Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' की चमचाती ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने, थीम देखकर पांचों फाइनलिस्ट भी हुए हैरान

'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में अब महज दो दिन बाकी हैं और मेकर्स ने फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना कर दिया है. शो की सबसे खूबसूरत और महंगी ट्रॉफी की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसे देखते ही पांचों फाइनलिस्ट्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

x
Antima Pal

मुंबई: 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में अब महज दो दिन बाकी हैं और मेकर्स ने फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना कर दिया है. शो की सबसे खूबसूरत और महंगी ट्रॉफी की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसे देखते ही पांचों फाइनलिस्ट्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यह ट्रॉफी इस सीजन की थीम 'घरवालों की सरकार' को परफेक्ट तरीके से रिप्रेजेंट करती है और इसकी चमक-दमक देखकर हर कोई हैरान है.

सोने और डायमंड्स से सजी यह ट्रॉफी बेहद आलीशान है. इसका डिजाइन दोनों हाथों की मुद्रा में है, जो एक-दूसरे को गले लगाते हुए घर जैसा अहसास देती है. ठीक वही पोज़ जो इस सीजन के पहले प्रोमो में सलमान खान ने दिखाया था. नीचे की तरफ सोने के अक्षरों में 'Winner – Bigg Boss 19' लिखा हुआ है. ट्रॉफी को जब असेंबली रूम में अनवील किया गया, तो पांचों फाइनलिस्ट्स सबके चेहरे पर एक साथ हैरानी और खुशी का भाव उभरा.

तीन महीने से ज्यादा की कड़ी मेहनत, लड़ाई-झगड़े, इमोशंस और टास्क्स के बाद जब यह ट्रॉफी उनके सामने आई, तो एक पल के लिए सब हैरान रह गए. इस सीजन की ट्रॉफी पिछले कई सीजन्स से काफी अलग और ग्रैंड है. डायमंड का भारी-भरकम काम, गोल्डन फिनिश और थीम से परफेक्ट मैचिंग डिजाइन इसे अब तक की सबसे महंगी ट्रॉफी बनाता है.

फैंस सोशल मीडिया पर लगातार लिख रहे हैं कि यह ट्रॉफी देखकर ही लग रहा है कि इस बार का विनर कुछ स्पेशल होने वाला है. अब सवाल सिर्फ एक है – यह चमचमाती ट्रॉफी और करोड़ों रुपए का कैश प्राइज किसके हाथ लगेगा? 7 दिसंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में सलमान खान इस सीजन के विनर का नाम घोषित करेंगे.