लंदन में DDLJ का जलवा, 'अमर' हुए राज-सिमरन
Babli Rautela
2025/12/05 13:44:18 IST
राज-सिमरन की ब्रॉन्ज स्टैच्यू
शाहरुख खान ने लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में राज-सिमरन की ब्रॉन्ज स्टैच्यू के सामने फोटो शेयर कर लिखा, “बड़े बड़े देशों में… ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं, सेनोरिटा!”
Credit: Xपहली भारतीय फिल्म
DDLJ बनी पहली बॉलीवुड फिल्म जिसे ‘Scenes in the Square’ ट्रेल में स्थायी स्टैच्यू से नवाजा गया. शाहरुख बोले, 'ये हमारे सिनेमा के लिए ऐतिहासिक पल है.'
Credit: Xइतिहास को फिर से जिया
लॉन्च इवेंट में काजोल भावुक हो गईं. बोलीं, 'ये स्टैच्यू देखकर लगा जैसे हमारा वो पुराना हिस्सा फिर ज़िंदा हो गया. ये कहानी पीढ़ी-दर-पीढ़ी चलती रहेगी.'
Credit: Xग्लोबल आइकन
समारोह में यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी और हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस अलायंस के चीफ रोस मॉर्गन मौजूद रहे. दोनों ने DDLJ को ग्लोबल आइकन बताया.
Credit: X30 साल बाद भी DDLJ का जादू बरकरार
20 अक्टूबर 1995 को रिलीज़ हुई ये फिल्म आज भी मराठा मंदिर में रोज चल रही है. दुनिया की सबसे लंबे समय तक चलने वाली कुछ फिल्मों में शामिल.
Credit: Xराज-सिमरन की लव स्टोरी
यूरोप ट्रिप के दौरान प्यार, पंजाबी परिवार की परंपराएं और 'जाते-जाते मुझे छोड़ गया' जैसे डायलॉग्स – DDLJ ने प्यार को नया मतलब दिया.
Credit: Xशाहरुख ने शेयर की पोस्ट
SRK ने लिखा, 'लंदन ने हमें इतना प्यार दिया कि राज-सिमरन यहाँ हमेशा के लिए बस गए. आप सबको ढेर सारा प्यार और शुक्रिया!'
Credit: Xफैंस का वही क्रेज
सोशल मीडिया पर 30YearsOfDDLJ ट्रेंड कर रहा है. फैंस लिख रहे हैं – 'पालत…! तुझे देखा तो ये जाना संगीत… अभी भी दिल में बजता है.'
Credit: XDDLJ एक इमोशन है
तीन दशक बीत गए, लेकिन राज की रेल पकड़ने वाली दौड़ और सिमरन का हाथ थामना आज भी हर रोमांटिक दिल को छू जाता है.
Credit: X