Krishna Janmashtami 2025

'मेरा भोला है भंडारी' सिंगर Hansraj Raghuwanshi ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

Hansraj Raghuwanshi Wedding: हंसराज रघुवंशी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. सिंगर ने अपनी गर्लफ्रेंड और मंगेतर कोमल सकलानी संग सात फेरे लिए हैं, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.

Imran Khan claims

Hansraj Raghuwanshi Wedding: 'मेरा भोला है भंडारी..' गाना तो याद ही होगा आपको. इस गाने से मशहूर हुए सिंगर हंसराज रघुवंशी ने शादी कर ली है. सिंगर की शादी उनकी मंगेतर कोमल सकलानी के साथ हुई है. इन दोनों की शादी की तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हैं. तो आइये देखते हैं सिंगर के खास दिन की प्यारी-प्यारी झलकियां और उनकी पत्नी के बारे में भी जानते हैं.

Untitled design - 2023-10-20T224345.078
 


 

कब और कहां हुई शादी?

सिंगर हंसराज रघुवंशी की शादी शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 को हिमाचल प्रदेश में हुई है. मंडी के सरकाघाट में कोमल और हंसराज ने सात फेरे लिए. इनकी शादी में परिवार और कुछ खास दोस्तों ने ही शिरकत की.


 


 

हंसराज की लव-स्टोरी

हंसराज रघुवंशी और कोमल सकलानी ने लव मैरिज है. ये दोनों पिछले 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इसी साल मार्च में दोनों ने सगाई की है.


 

कौन हैं हंसराज की पत्नी?

हंसराज रघुवंशी की बीवी कोमल सकलानी एक यूट्यूबर और कंटेट क्रिएटर हैं. 31 साल के हंसराज भी एक फेमस सोशल मीडिया सेंसेशन और सिंगर हैं. हंसराज को लोग बाबाजी के नाम से भी जानते हैं.


 

एक इंटरव्यू में हंसराज रघुवंशी ने बताया था कि उनकी और कोमल की मुलाकात साल 2017 में हुई थी और कोमल उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट और इंस्पिरेशन देती हैं. 

India Daily