Battle Of Galwan Release: ईद पर रिलीज नहीं होगी 'बैटल ऑफ गलवान', सलमान खान की फिल्म को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

सलमान खान की आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इस वॉर ड्रामा का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर 4 जुलाई 2025 को रिलीज हुआ, जिसमें सलमान खान खून से सने हुए एक सैनिक के दमदार अवतार में नजर आए. लेकिन अब खबर है कि यह फिल्म सलमान की परंपरागत ईद रिलीज से हटकर 2026 में जनवरी या जून में रिलीज हो सकती है.

social media
Antima Pal

Battle Of Galwan Release: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इस वॉर ड्रामा का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर 4 जुलाई 2025 को रिलीज हुआ, जिसमें सलमान खान खून से सने हुए एक सैनिक के दमदार अवतार में नजर आए. लेकिन अब खबर है कि यह फिल्म सलमान की परंपरागत ईद रिलीज से हटकर 2026 में जनवरी या जून में रिलीज हो सकती है.

ईद पर रिलीज नहीं होगी 'बैटल ऑफ गलवान'

'बैटल ऑफ गलवान' 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है. इस युद्ध में एक भी गोली नहीं चली थी और सैनिकों ने डंडों और पत्थरों से लड़ाई लड़ी थी. फिल्म में सलमान कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने इस संघर्ष में 16 बिहार रेजिमेंट का नेतृत्व किया था. अपूर्वा लाखिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम किरदार में हैं.

तीन बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट पहले से तय

सूत्रों के अनुसार मेकर्स ईद 2026 पर रिलीज से बच रहे हैं क्योंकि उस दौरान तीन बड़ी फिल्में यश की 'टॉक्सिक', कॉमेडी फिल्म 'धमाल 4', और संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' (रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, और विक्की कौशल के साथ) पहले से ही रिलीज के लिए तय हैं. सलमान ने हमेशा निष्पक्षता दिखाई है और भीड़भाड़ से बचने के लिए अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलने का फैसला किया है. इसके अलावा बकरीद (27 मई 2026) पर भी रिलीज मुश्किल है क्योंकि उस समय आईपीएल का समापन होगा.

जून 2026 में रिलीज होने की संभावना

फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से लद्दाख में शुरू होगी और नवंबर तक पूरी होने की उम्मीद है. मेकर्स 55-60 दिनों में शूटिंग खत्म करने की योजना बना रहे हैं. अगर पोस्ट-प्रोडक्शन में समय लगा, तो फिल्म जून 2026 में रिलीज हो सकती है. सलमान का मानना है कि उनकी स्टार पावर और फिल्म की मजबूत कहानी इसे गैर-त्योहारी रिलीज में भी हिट बना सकती है. फैंस को इस देशभक्ति से भरी कहानी का बेसब्री से इंतजार है.