बच्चन परिवार की विरासत मेरी नहीं, मेरा सरनेम नंदा... बोले अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य

अगस्त्य ने कहा, "मैं इस दबाव को बिल्कुल नहीं लेता, क्योंकि यह मेरी लेगेसी नहीं है. मेरा सरनेम नंदा है और मैं अपने पिता को गौरवान्वित करने पर फोकस करता हूं.

Photo-Social Media
Gyanendra Sharma

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन के नाती और नवोदित अभिनेता अगस्त्य नंदा ने अपनी थिएट्रिकल डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज के बाद सुर्खियां बटोरी हैं. श्रीराम राघवन निर्देशित यह युद्ध ड्रामा 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आई, जिसमें अगस्त्य ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सबसे युवा परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है. फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया जैसे कलाकार हैं.

हाल ही में IMDb के साथ एक इंटरएक्टिव सेशन में अगस्त्य ने डायरेक्टर श्रीराम राघवन और को-स्टार सिमर भाटिया के साथ बातचीत की. इस दौरान उनसे बच्चन जैसे प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार से आने के दबाव के बारे में सवाल पूछा गया. अगस्त्य ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे इस विरासत को आगे बढ़ाने का कोई बोझ नहीं महसूस करते, क्योंकि यह उनकी अपनी लेगेसी नहीं है.

मेरा सरनेम नंदा है...

अगस्त्य ने कहा, "मैं इस दबाव को बिल्कुल नहीं लेता, क्योंकि यह मेरी लेगेसी नहीं है. मेरा सरनेम नंदा है और मैं अपने पिता को गौरवान्वित करने पर फोकस करता हूं. यही वह विरासत है जिसे मैं बहुत गंभीरता से आगे ले जाना चाहता हूं. परिवार के अन्य सदस्यों जो अभिनेता हैं, उनके काम की मैं प्रशंसा करता हूं, लेकिन मैं उन्हें कॉपी करने की कोशिश नहीं कर सकता."

अगस्त्य नंदा ने आगे कहा कि मेरे परिवार के दूसरे सदस्य, जो एक्टर हैं, मैं उनके काम की तारीफ करता हूं और मुझे उनका काम पसंद है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं कभी उनके जैसा बन सकता हूं, इसलिए इस बारे में सोचने में समय बर्बाद करना बेकार है.'

यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और प्रशंसक अगस्त्य की इस ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं. अगस्त्य बच्चन परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं जो अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं. उनके मामा अभिषेक बच्चन दूसरी पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं. हालांकि, अगस्त्य ने पहले नेटफ्लिक्स की 'द आर्चीज' से ओटीटी डेब्यू किया था, लेकिन 'इक्कीस' उनकी पहली बड़ा पर्दे की फिल्म है.

फिल्म इक्कीस के बारे में

फिल्म 'इक्कीस' को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन अगस्त्य की परफॉर्मेंस की काफी सराहना हो रही है. उनके नाना अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म देखने के बाद उनकी तारीफ की थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शुरुआती दिनों में ठीक-ठाक कमाई की है और युद्ध ड्रामा के शौकीनों को आकर्षित कर रही है.