Christmas 2025

बी प्राक के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार पिता बने सिंगर, जानिए क्या रखा बेटे का नाम

सिंगर बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा बच्चन माता पिता बने हैं. 2022 में बेटे की मौत के बाद यह खबर उनके लिए भावनात्मक और नई उम्मीद लेकर आई है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: मशहूर सिंगर बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा बच्चन के घर खुशखबरी आई है. कपल को एक बेटे का आशीर्वाद मिला है. बी प्राक ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि उनके बेटे का जन्म 1 दिसंबर 2025 को हुआ. इस खबर के बाद फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.

बी प्राक ने अपने बेटे के जन्म को एक आध्यात्मिक पुनर्जन्म बताया. उन्होंने भगवान कृष्ण से जुड़ा पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उनके जीवन में फिर से रोशनी लौटी है. लंबे समय बाद परिवार में उम्मीद और खुशी का सूरज उगा है. यह पल उनके लिए बेहद भावुक और खास है.

बी प्राक और मीरा बच्चन के घर गूंजी किलकारी

जैसे ही बी प्राक ने यह खुशखबरी साझा की वैसे ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. फैंस ने उनके परिवार के लिए सुख और स्वास्थ्य की कामना की. कई लोगों ने लिखा कि ईश्वर उनके परिवार को हमेशा खुश रखे. इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों ने भी इस खुशी के पल में उनके साथ अपनी शुभकामनाएं साझा कीं.

बी प्राक और मीरा बच्चन की शादी साल 2019 में हुई थी. साल 2020 में कपल को पहला बेटा हुआ जिसका नाम अदब रखा गया. इसके बाद 2022 में उनके दूसरे बेटे फज्जा का जन्म हुआ लेकिन जन्म के कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई थी. इस दुख ने पूरे परिवार को गहरा सदमा दिया था. अब तीन साल बाद बेटे के जन्म से उनके जीवन में फिर से नई उम्मीद आई है. कपल ने अपने नवजात बेटे का नाम द्विज रखा है.

बी प्राक का संगीत सफर

बी प्राक देश के सबसे लोकप्रिय सिंगर्स और म्यूजिक कंपोजर्स में गिने जाते हैं. उनके गानों में गहरी भावनाएं और सादगी नजर आती है. तेरी मिट्टी, माना दिल, रांझा और सारी दुनिया जला देंगे जैसे गानों ने उन्हें खास पहचान दिलाई. फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. आज भी उनकी आवाज लोगों के दिलों को छू जाती है.