कब आ रहा है 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का सीजन 2? आर्यन खान की सीरीज के इस एक्टर ने किया कंफर्म!
The Ba***Ds Of Bollywood Sequel: आर्यन खान की बतौर डायरेक्टर पहली वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड ने दर्शकों को बांधे रखा है. शो के सस्पेंसफुल अंत के बाद फैन्स यह जानने के लिए उत्सुक थे कि क्या दूसरा सीजन कब आएगा. अब एक्टर रजत बेदी ने कन्फर्म कर दिया है कि शो का नया सीजन जल्द ही स्क्रीन पर दस्तक देगा.
The Ba***Ds Of Bollywood Sequel: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्शन की दुनिया में द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से कदम रखा है. उनकी पहली ही पेशकश ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा दिया है. शो की दिलचस्प कहानी और दमदार प्रस्तुति ने दर्शकों को प्रभावित किया है. पहले सीजन के क्लाइमेक्स ने दर्शकों के बीच कई सवाल छोड़ दिए थे, जिससे लोग दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
एक इंटरव्यू में जब रजत बेदी से शो के सीजन 2 को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा, 'हां, दूसरा सीजन आ रहा है. इस पर काम चल रहा है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक दूसरे सीजन में मुझे और भी ज्यादा देखेंगे.' उनके इस बयान के बाद फैन्स की उत्सुकता और बढ़ गई है. इससे यह भी तय हो गया कि आर्यन खान ने अपने डेब्यू शो को आगे ले जाने का मन बना लिया है.
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में रजत बेदी
रजत बेदी ने इस शो में अपने करियर की धमाकेदार वापसी की है. उन्होंने कहा, 'यह अविश्वसनीय है! सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि मेरे पूरे परिवार - मेरे बेटे, मेरी बेटी, मेरी पत्नी - को भी ऐसा लग रहा है जैसे भगवान ने हमें सब कुछ एक साथ दे दिया हो.'
उन्होंने आगे कहा, 'अचानक, मेरी जिंदगी ने यू-टर्न ले लिया है. मुझे दुनिया भर से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे बारिश आखिरकार खत्म हो गई है और सूरज चमक रहा है. 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ही वो वजह है जिसकी वजह से मेरे बाकी काम नहीं बने. भगवान ने मेरे लिए कुछ योजना बनाई थी.'
रजत बेदी का करियर ग्राफ
रजत बेदी ने 2000 के दशक की शुरुआत में कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया था. द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई, कोई मिल गया, जानी दुश्मन, और पार्टनर जैसी फिल्मों में उनका अभिनय दर्शकों को आज भी याद है. हालांकि लंबे समय तक वह फिल्मों से दूर रहे. साल 2023 में उन्होंने पंजाबी फिल्म गोल गप्पे और तेलुगु फिल्म अहिंसा में काम किया. लेकिन असली कमबैक उन्हें आर्यन खान की इस वेब सीरीज से मिला, जहां उनके प्रदर्शन ने एक बार फिर दर्शकों को प्रभावित किया.
शो को लेकर इंडस्ट्री में यह चर्चा भी रही कि आर्यन खान ने डायरेक्शन की दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ी है. उनकी विजन और कहानी कहने का तरीका काफी परिपक्व माना जा रहा है. यही कारण है कि पहले सीजन के बाद से ही दर्शकों में दूसरे सीजन के लिए जबरदस्त उत्साह बना हुआ है.
और पढ़ें
- बुलंदशहर: पिता ने 13 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार; चौंका देगी वजह
- IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच हुआ 'सांस रोक देने' वाला मुकाबला, सुपर ओवर में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने रचा इतिहास
- कैंसर ने छीनी पत्नी, बीमारी से गया भाई… अब 18 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में रहे ये एक्टर