'रामायण से पहले चेन स्मोकर था, गुटखा दिनभर चबाता था…', अरुण गोविल का संसद में चौंकाने वाला खुलासा, तंबाकू टैक्स बिल पर मचा हड़कंप!
अरुण गोविल ने भावुक अंदाज में कहा- 'मैं इस बिल का पूरा समर्थन करता हूं क्योंकि पिछले 50 साल से मैं तंबाकू से पूरी तरह मुक्त हूं. लेकिन 'रामायण' सीरियल आने से पहले मैं भयंकर चेन स्मोकर था. दिनभर सिगरेट पीता था, गुटखा चबाता था. जब 'रामायण' मेरी जिंदगी में आई, उसी दिन मैंने सब कुछ छोड़ दिया. आज तक मुंह नहीं लगाया.'
नई दिल्ली: लोकसभा में बुधवार को उस समय सन्नाटा छा गया जब भाजपा सांसद और 'रामायण' के राम यानी अरुण गोविल ने माइक थामा और अपना निजी किस्सा सुनाना शुरू किया. केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025 पर बहस के दौरान अरुण गोविल ने तंबाकू पर भारी टैक्स बढ़ाने का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि यह बिल देश की युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाएगा.
अरुण गोविल ने भावुक अंदाज में कहा- 'मैं इस बिल का पूरा समर्थन करता हूं क्योंकि पिछले 50 साल से मैं तंबाकू से पूरी तरह मुक्त हूं. लेकिन 'रामायण' सीरियल आने से पहले मैं भयंकर चेन स्मोकर था. दिनभर सिगरेट पीता था, गुटखा चबाता था. जब 'रामायण' मेरी जिंदगी में आई, उसी दिन मैंने सब कुछ छोड़ दिया. आज तक मुंह नहीं लगाया.' उनकी यह बात सुनकर सदन में मौजूद सांसदों ने तालियां बजाईं. कई विपक्षी सदस्य भी मुस्कुर होकर देखते रह गए.
अरुण गोविल ने आगे कहा- 'तंबाकू कोई आदत नहीं, यह जानलेवा बीमारी है. कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां इसी से फैलती हैं. इस बिल से सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, जर्दा, हुक्का – सब महंगे होंगे. नौजवान इससे दूर रहेंगे. सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और समाज में स्वास्थ्य जागरूकता आएगी.'
'रामायण' के उस दौर को याद करते हुए गोविल भावुक हो गए. बोले, 'भगवान राम का किरदार निभाने का सौभाग्य मिला, उसी ने मुझे अंदर से बदल दिया. अगर एक सीरियल इतना बड़ा बदलाव ला सकता है तो सरकार का यह कदम लाखों जिंदगियां बचा सकता है.'
सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस लिख रहे हैं – 'राम जी ने पहले अरुण जी को बदला, अब अरुण जी पूरे देश को बदलने में लगे हैं.'