T20 World Cup 2026

अब फिल्मों में नहीं गूंजेंगी अरिजीत सिंह की मखमली आवाज, सिंगर ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया सन्यास

अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया है. उन्होंने नए असाइनमेंट न लेने की बात कही, हालांकि अधूरे प्रोजेक्ट पूरे करेंगे और स्वतंत्र कलाकार के रूप में संगीत बनाना जारी रखेंगे.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: भारतीय संगीत जगत की सबसे पहचानने योग्य आवाजों में शामिल अरिजीत सिंह ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह अब फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग नहीं करेंगे. यह घोषणा नए साल की शुरुआत में सामने आई और देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गई. हालांकि उन्होंने साफ किया कि संगीत से दूरी नहीं बनाएंगे और एक स्वतंत्र कलाकार के रूप में अपनी रचनात्मक यात्रा जारी रखेंगे.

अरिजीत सिंह ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की. उन्होंने अपने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं दीं और वर्षों से मिल रहे प्यार के लिए आभार जताया. अपने संदेश में उन्होंने लिखा कि अब वह प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में कोई नया काम स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने इस फैसले को अपनी अब तक की यात्रा का एक स्वाभाविक पड़ाव बताया.

नए असाइनमेंट से दूरी का फैसला

गायक ने स्पष्ट किया कि उनका यह निर्णय केवल नए प्लेबैक असाइनमेंट तक सीमित है. उन्होंने कहा कि यह सफर उनके लिए बेहद खूबसूरत रहा और ईश्वर ने उन पर विशेष कृपा की. अरिजीत के अनुसार अब वह खुद को एक छोटे कलाकार के रूप में और सीखना चाहते हैं. यह फैसला किसी निराशा से नहीं बल्कि आत्मिक संतोष और आगे बढ़ने की इच्छा से लिया गया है.

अधूरे प्रोजेक्ट पूरे करेंगे

अरिजीत सिंह ने अपने बयान में यह भी साफ किया कि वह पहले से किए गए वादों को निभाएंगे. कुछ फिल्मी गाने और प्रोजेक्ट अभी अधूरे हैं, जिन्हें वह पूरा करेंगे. ऐसे में इस साल उनके कुछ नए गाने रिलीज हो सकते हैं. उन्होंने श्रोताओं को यह भरोसा दिलाया कि अचानक कोई खालीपन नहीं आएगा और उनकी आवाज सुनने को मिलती रहेगी.

संगीत से नहीं होगा संन्यास

गायक ने यह बात खास तौर पर रेखांकित की कि वह संगीत बनाना नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अच्छे संगीत के प्रशंसक हैं और भविष्य में अपने दम पर रचनात्मक काम करना चाहते हैं. उनका फोकस अब स्वतंत्र संगीत, सीखने की प्रक्रिया और आत्मनिर्भर कलाकार के रूप में आगे बढ़ने पर रहेगा. यह बदलाव उनके करियर की दिशा को नया रूप देता है.

संगीत जगत में हलचल

अरिजीत सिंह के फैसले ने संगीत उद्योग और उनके प्रशंसकों के बीच भावनात्मक प्रतिक्रिया पैदा की है. वर्षों तक फिल्मी गीतों में उनकी आवाज ने श्रोताओं के दिलों को छुआ है. अब जब वह पारंपरिक प्लेबैक से हटने जा रहे हैं, तो लोग उनके नए संगीत रूप का इंतजार कर रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि उनका स्वतंत्र सफर भी उतना ही प्रभावशाली हो सकता है.