menu-icon
India Daily

Arbaaz Khan and Sshura Khan: हाई हील्स पहन के सिडिया चढ़ती दिखीं शूरा खान, प्रेग्नेंट वाइफ का अरबाज ने ऐसे रखा ख्याल

Arbaaz Khan and Sshura Khan: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन हुआ. यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए, लेकिन सबका ध्यान खींचा अरबाज खान और उनकी प्रेग्नेंट पत्नी शूरा खान ने.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Arbaaz Khan and Sshura Khan
Courtesy: Social Media

Arbaaz Khan and Sshura Khan: मुंबई में 9 जुलाई 2025 को विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन हुआ. यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए, लेकिन सबका ध्यान खींचा अरबाज खान और उनकी प्रेग्नेंट पत्नी शूरा खान ने. अरबाज अपनी पत्नी का हाथ थामे नजर आए, जबकि शूरा ने अपने बेबी बंप को संभालते हुए हाई हील्स में स्टाइलिश अंदाज दिखाया.

स्क्रीनिंग के दौरान शूरा खान बेहद सावधानी से चलती दिखीं. कई बार उन्हें अपना बेबी बंप पकड़कर चलना पड़ा. पैपराजी ने इस खूबसूरत जोड़े को कैमरे में कैद करने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही शूरा सीढ़ियां चढ़ने लगीं, उनकी हाई हील्स ने फैंस को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, 'प्रेग्नेंसी में इतनी ऊंची हील्स पहनना ठीक नहीं.' दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा की, 'शूरा को हील्स में देखकर डर लग रहा है.' फैंस ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई, लेकिन साथ ही उनके स्टाइल की भी तारीफ की.

अरबाज खान का प्यार भरा अंदाज

अरबाज खान का अपनी पत्नी के प्रति स्नेह देखकर फैंस का दिल पिघल गया. स्क्रीनिंग के दौरान वह शूरा का हाथ थामे और उनका पूरा ख्याल रखते दिखे. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अरबाज की तारीफ की और उन्हें सपोर्टिव हसबैंड बताया. कुछ फैंस ने मजेदार अंदाज में कयास लगाया कि शूरा और अरबाज को बेटा होने वाला है.

अरबाज और शूरा की लव स्टोरी

अरबाज खान की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा अरहान खान है. हालांकि, 2017 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद, अरबाज ने 2023 में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की. अब दो साल बाद, यह जोड़ा अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है. अरबाज दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं, और फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं.