क्रिकेट मैदान से सीधा म्यूजिक स्टेज पहुंचे अभिषेक शर्मा, एपी ढिल्लों के शो में हुआ मजेदार कोलैब
एपी ढिल्लों के जयपुर कॉन्सर्ट में भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा स्टेज पर नजर आए. सिंगर के साथ उनकी मौजूदगी ने फैंस को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर इस अनोखे पल के वीडियो तेजी से वायरल हो गए.
मुंबई: लोकप्रिय सिंगर एपी ढिल्लों इन दिनों अपने इंडिया टूर को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. मुंबई में धमाकेदार कॉन्सर्ट के बाद उन्होंने रविवार को जयपुर में परफॉर्म किया. जयपुर का यह शो उस वक्त खास बन गया जब इसमें भारतीय क्रिकेटर की एंट्री ने सभी को चौंका दिया.
जयपुर में आयोजित एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे थे. शो के दौरान अचानक स्टेज पर भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा नजर आए. एपी ढिल्लों ने खुद उन्हें स्टेज पर बुलाया और दर्शकों से उनका परिचय कराया. इस पल पर पूरे स्टेडियम में जोश और तालियों की गूंज सुनाई दी.
स्टेज पर क्रिकेटर और सिंगर की बॉन्डिंग
स्टेज पर पहुंचने के बाद अभिषेक शर्मा ने दर्शकों का अभिवादन किया. एपी ढिल्लों ने उनसे शो को लेकर बातचीत भी की. दोनों की केमिस्ट्री देखकर फैंस काफी खुश नजर आए. क्रिकेट और म्यूजिक की इस अनोखी जुगलबंदी ने पूरे माहौल को और खास बना दिया.
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
एपी ढिल्लों और अभिषेक शर्मा के स्टेज शेयर करने का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कई फैंस ने लिखा कि उन्हें इस तरह के कोलैब की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. कुछ यूजर्स ने इसे क्रिकेट और म्यूजिक का परफेक्ट मेल बताया. वहीं कई लोगों ने अभिषेक शर्मा के बढ़ते स्टारडम की भी तारीफ की.
जयपुर से पहले एपी ढिल्लों का मुंबई कॉन्सर्ट भी खूब सुर्खियों में रहा था. इस शो में कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुई थीं. खास बात यह रही कि दिग्गज अभिनेता संजय दत्त भी एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में नजर आए थे.
मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान संजय दत्त स्टेज पर पहुंचे और दर्शकों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एपी ढिल्लों के लिए भी जमकर तालियां बजाईं. एपी ढिल्लों ने भी दर्शकों से संजय दत्त के लिए शोर मचाने की अपील की. यह पल भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
और पढ़ें
- बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुक रहा धुरंधर का भौकाल, 24 दिन बाद भी बोरे भरकर कमाई कर रही है रणवीर सिंह की फिल्म
- अपेंडिक्स सर्जरी के बाद किस हाल में हैं आमिर खान की 'एक्स वाइफ'? सूजे होंठों के साथ किरण राव ने दी हेल्थ अपडेट
- विजय को देख एयरपोर्ट पर बेकाबू हुए फैंस, भारी भीड़ के बीच धड़ाम से गिर पड़े TVK प्रमुख